होंडा एलिवेट का डार्क एडिशन कल लॉन्च होगा: SUV में ऑल ब्लैक थीम के साथ 17kmpl के माइलेज, हुंडई क्रेटा N-लाइन से मुकाबला

होंडा एलिवेट का डार्क एडिशन कल लॉन्च होगा:  SUV में ऑल ब्लैक थीम के साथ 17kmpl के माइलेज, हुंडई क्रेटा N-लाइन से मुकाबला

[ad_1]

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी पॉपुलर SUV एलिवेट का डार्क एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस स्पेशल एडिशन के प्रोडक्शन वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ऑटोकार इंडिया के अनुसार, एलिवेट का डार्क एडिशन को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

होंडा इसके दो वर्जन पेश करेगी। इसमें एलिवेट ब्लैक एडिशन और एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन शामिल हैं। दोनों स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ डार्क ब्लैक कलर थीम में पैश किया जाएगा। कंपनी ने इंटीरियर की जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कार का केबिन डार्क थीम पर बेस्ड होगा।

कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 17 किलोमीटर चलती है। एलिवेट का अपकमिंग एडिशन इंडियन मार्केट में किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन, फॉक्सवैगन टाइगुन GT-लाइन, MG एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन और हुंडई क्रेटा N-लाइन जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा।

बेस वैरिएंट से 60 से 75 हजार रुपए महंगा होगा होंडा एलिवेट का डार्क एडिशन इसके हाई-एंड वैरिएंट ZX पर बेस्ड होगा। उम्मीद है यह अपने बेस वैरिएंट से करीब 60,000-75,000 रुपए महंगा होगा। इसकी कीमत लगभग 17.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो सकती है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और होंडा के लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content