हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज – India TV Hindi

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज – India TV Hindi

[ad_1]

Haryana Police, Haryana Police Mohan Lal Badoli

Image Source : ANI
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली।

पंचकूला/शिमला: भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा यूनिट के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप लगाने वाली एक महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी के खिलाफ जबरन वसूली तथा आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इससे जुड़े घटनाक्रम में, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बडोली और मित्तल के खिलाफ कथित गैंगरेप मामले में एक अदालत में मामला रद्द करने की रिपोर्ट दायर की।

‘आरोपी समेत 18 लोगों के बयान दर्ज किए गए’

सोलन के SP गौरव सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं पाए जाने और सबूतों के अभाव के कारण हाल में अदालत में रिपोर्ट दायर की गई। अधिकारियों ने कहा कि महिला और आरोपी समेत 18 लोगों के बयान दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के बयानों में विरोधाभास थे और महिला के दावों के समर्थन में कोई CCTV फुटेज नहीं मिला। हिमाचल पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में बडोली और मित्तल के खिलाफ केस दर्ज किया था।

‘सितंबर में महिला ने संपर्क किया था’

महिला ने आरोप लगाया था कि कसौली के एक होटल में उन्होंने उसके साथ रेप किया था। मित्तल की शिकायत पर पंचकूला में पुलिस ने बुधवार को 6 लोगों के खिलाफ जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और आपराधिक साजिश समेत विभिन्न आरोपों में केस दर्ज किया। हरियाणा सरकार के स्पेशल पब्लिसिटी सेल के अध्यक्ष रह चुके मित्तल ने कहा कि पिछले साल सितंबर में महिला ने उनसे संपर्क किया था। मित्तल ने पिछले साल सितंबर में महिला शिकायतकर्ता और उसके सहयोगी की कई फोन कॉल का हवाला देते हुए दावा किया कि उन्होंने उन्हें और बडोली को ‘हनी ट्रैप’ मामले में फंसाने की धमकी दी।

’50 लाख रुपये की मांग की थी’

मित्तल ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने गैंगरेप मामले में समझौता करने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की थी और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडोली से मुलाकात कराने के लिए उन पर दबाव डाला था। मित्तल ने कहा कि उन्होंने मांग पर ध्यान देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि आरोपी उनके निर्माणाधीन मकान पर भी पहुंचे थे और उन पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। मित्तल के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें धमकाया जिसके बाद उन्होंने यहां पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। (भाषा)



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content