‘लाफ्टर शेफ’ से हटाने की मांग पर एल्विश बेपरवाह: बोले- पहले घर बनने दो, फिर हटा देना; फिल्म फेडरेशन ने कलर्स चैनल को सौंपा था लेटर

‘लाफ्टर शेफ’ से हटाने की मांग पर एल्विश बेपरवाह:  बोले- पहले घर बनने दो, फिर हटा देना; फिल्म फेडरेशन ने कलर्स चैनल को सौंपा था लेटर

[ad_1]

27 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

हाल ही में FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने कलर्स चैनल को पत्र लिखकर एल्विश यादव को उनके शो ‘लाफ्टर शेफ’ से हटाने की मांग की। तिवारी का कहना है कि इस तरह के विवादित व्यक्तियों को मंच देना इंडस्ट्री के मूल्यों के खिलाफ है।

एल्विश यादव का बेपरवाह अंदाज

जब दैनिक भास्कर ने एल्विश यादव से पूछा कि FWICE उनके शो से हटाने की मांग कर रही है, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेने के बजाय, हल्के में टालने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘अभी मत हटाओ, पहले मेरा घर पूरा बनने दो, फिर जो करना है कर लेना।’

लगातार विवादों के बावजूद एल्विश ने कोई परवाह न करने का रवैया दिखाया। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बस सुर्खियां देखता हूं और कुछ नहीं। इन कंट्रोवर्सीज को कोई हैंडल-वैंडल नहीं करता। बस, देखता हूं, फिर सो जाता हूं। अगले दिन उठकर देखता हूं कि आज कोई नई सुर्खी बनी या नहीं। अगर बनी होती है तो देख लेते हैं, नहीं तो फिर सो जाते हैं।’

क्या उन्हें डर है कि इंडस्ट्री उनके खिलाफ हो सकती है?

इतने विवादों के बाद क्या उन्हें डर लगता है कि इंडस्ट्री उनके खिलाफ जा सकती है? इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हां, अभी भी डर के बैठा रखा हूं मैं यहां पे, ना कि कोई कुछ कर ना दे। बार-बार इधर-उधर देखना पड़ रहा है कि कोई और ना आ जाए।’

FWICE ने जताई नाराजगी

एल्विश के इस बयान पर FWICE के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘हम एल्विश का घर बनाने के लिए नहीं बैठे हैं। जब तक वह गंदगी करता रहेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। अब हम कलर्स चैनल को और सख्त लेटर भेजेंगे कि उन्होंने अभी तक हमारे पत्र पर ध्यान क्यों नहीं दिया।’

तिवारी ने यह भी कहा कि यह मामला सिर्फ एल्विश तक सीमित नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे हैं, जैसे भारती सिंह के भी विवादित बयान सामने आए थे। अब सवाल यह है कि किस-किस को निकाला जाए? पूरी इंडस्ट्री में वल्गैरिटी बिक रही है, और चैनल सिर्फ पैसा कमाने के लिए इसे बढ़ावा दे रहे हैं।’

सरकार से कड़े कदम की अपील

FWICE का मानना है कि सरकार को अब इस मामले में दखल देना चाहिए और इंडस्ट्री में बढ़ती अश्लीलता व विवादित कंटेंट पर रोक लगाने के लिए सख्त सेंसरशिप लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सरकार से ही उम्मीद बनी हुई है कि इस तरह के कंटेंट को रोका जाए और इसे सेंसर के दायरे में लाया जाए। जो भी चैनल इस तरह की चीजों को प्रमोट कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’

एल्विश यादव का विवादित इतिहास

FWICE की इस सख्त मांग के पीछे एल्विश यादव का विवादित इतिहास भी एक वजह है। वह कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। अवैध सांपों के मामले में उनका नाम आया था, जिसमें हाइना सांपों से जुड़ी घटना के चलते उन्हें पुलिस जांच का सामना करना पड़ा था।

उनके कई विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिससे उनकी छवि खराब होती जा रही है। उनकी भाषा और व्यवहार को लेकर भी कई बार आलोचना हुई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content