भारत के खिलाफ शतक ठोककर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाला पहला बांग्लादेशी – India TV Hindi

भारत के खिलाफ शतक ठोककर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाला पहला बांग्लादेशी – India TV Hindi

[ad_1]

तौहीद हृदोय भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए

Image Source : AP
तौहीद हृदोय भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए

बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 229 रनों का टारगेट दिया है। मैच में बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब 35 रनों पर ही पांच विकेट गिर गए थे। इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी जैकर अली और तौहीद हृदोय ने संभाली। इन दोनों ही प्लेयर्स की वजह से ही बांग्लादेशी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले बांग्लादेशी प्लेयर

तौहीद हृदोय ने बांग्लादेश के लिए 118 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ते ही इतिहास रच दिया है। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में सेंचुरी नहीं जड़ पाया था। 

जैकर अली ने निभाया अच्छा साथ 

मैच में तौहीद का जैकर अली ने अच्छा साथ निभाया। पांच विकेट गिरने के बाद इन प्लेयर्स ने सधी हुई बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। छठे विकेट के लिए इन दोनों ने 154 रनों की साझेदारी की। एक समय जो बांग्लादेश की टीम 100 रनों के अंदर सिमटती हुई नजर आ रही थी। वह इन प्लेयर्स के कारण ही 200 प्लस रन बनाने में सफल रही। 

तौहीद हृदोय चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शतक जड़ने वाले कुल पांचवें बांग्लादेशी प्लेयर हैं। उनसे पहले महमुदुल्लाह, शहरयार नफीस, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की तरफ से शतक लगा चुके हैं। अब तौहीद ने खास लिस्ट में एंट्री मारी है। 

साल 2023 में वनडे क्रिकेट में किया डेब्यू

तौहीद हृदोय अभी सिर्फ 24 साल के हैं और उन्होंने बांग्लादेश की टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 2023 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक 34 वनडे मैचों में कुल 977 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content