प्रैक्टिस के बाद विराट ने कढ़ी चावल खाए: DDCA अधिकारी बोले- छोले-पूड़ी खाने से मना किया; 3 घंटा मैदान पर बिताया

प्रैक्टिस के बाद विराट ने कढ़ी चावल खाए:  DDCA अधिकारी बोले- छोले-पूड़ी खाने से मना किया; 3 घंटा मैदान पर बिताया

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विराट कोहली (दाएं), दिल्ली रणजी टीम के मैनेजर महेश भाटी के साथ। - Dainik Bhaskar

विराट कोहली (दाएं), दिल्ली रणजी टीम के मैनेजर महेश भाटी के साथ।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली टीम के साथ प्रैक्टिस के बाद कढ़ी चावल खाए। स्टार बल्लेबाज मंगलवार को प्रैक्टिस के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे। यहां उन्होंने पहले फुटबॉल खेला फिर करीब 45 मिनट तक नेट्स में प्रैक्टिस की।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने कोहली के लिए उनका पसंदीदा फूड छोले-पूड़ी मंगाए थे, लेकिन उन्होंने इसे खाने से मना कर दिया। इसके बाद कोहली ने दिल्ली टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठकर कढ़ी चावल खाए।

प्रैक्टिस के बाद विराट कोहली अपनी किट पैक करते हुए।

प्रैक्टिस के बाद विराट कोहली अपनी किट पैक करते हुए।

नवदीप के अलावा कोई भी विराट के साथ नहीं खेला है विराट कोहली सुबह 9 बजे अपनी काली पोर्श कार से वीरेंद्र सहवाग गेट से स्टेडियम पहुंचे। वे 13 साल बाद किसी रणजी मैच में खेलने वाले हैं। मौजूदा दिल्ली रणजी टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को छोड़ दिया जाए तो टीम के अन्य सभी 18 सदस्यों ने कोहली को सिर्फ टीवी पर देखा है। ऐसे में टीम के खिलाड़ी विराट को देखकर खुश थे।

मंगलवार को वह अपने घरेलू मैदान पर लगभग तीन घंटे तक रहे। उन्होंने टीम के मुख्य कोच सरनदीप सिंह और बल्लेबाजी कोच बंटू सिंह से भी बात की। कोहली ने अपने अंडर-19 कोच महेश भाटी के साथ ज्यादातर समय बिताया।

विराट कोहली ने टीम मेंबर्स के साथ फुटबॉल खेला।

विराट कोहली ने टीम मेंबर्स के साथ फुटबॉल खेला।

छोले पूड़ी नहीं खाऊंगा: कोहली DDCA के एक अधिकारी ने कहा, कोहली बदले नहीं हैं। हमने उनके लिए छोले-पूड़ी मंगाकर रखा था। उन्होंने बोला, छोले-पूड़ी नहीं खाऊंगा। प्रैक्टिस के बाद कोहली ने सभी प्लयेर्स के साथ कढ़ी-चावल खाया।

2006 में उनका नाम चीकू रखा: DDCA सचिव DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, मुझे याद है कि दिल्ली रणजी टीम के तत्कालीन मैनेजर अजीत चौधरी ने 2006-07 में उनका निक नेम चीकू रखा था। नेट सेशन शुरू होते ही जिस नेट्स पर कोहली गए वहां कप्तान आयुष बडोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। कोहली को देख बडोनी नेट्स खाली करने ही वाले थे, जिसके बाद विराट ने कहा, आयुष तुम बल्लेबाजी कर लो, फिर दोनों एक-दूसरे की जगह लेंगे।

नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली।

नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली।

थ्रो-डाउन के बाद स्पिनरों का सामना किया कोहली ने करीब 1 घंटा नेट पर बिताया। सबसे पहले उन्होंने थ्रो-डाउन का सामना किया जिस पर वह पुल शॉट खेलते रहे। इसके बाद उन्होंने स्पिनर्स का सामना किया। प्रैक्टिस के बाद कोहली के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके प्लेयर शावेज का लड़का उनका स्केच लेकर आया। शावेज ने कहा, हमारा BDM (बैट स्पोर्ट्स कंपनी) के साथ कॉन्ट्रैक्ट था।

विराट अपने पुराने दोस्त और अंडर-19 क्रिकेटर शावेज से मिलते हुए।

विराट अपने पुराने दोस्त और अंडर-19 क्रिकेटर शावेज से मिलते हुए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content