प्रताप सारंगी का गाल पड़ा नीला और चेहरे पर सूजन, मुकेश राजपूत को अभी भी आ रहे चक्कर, RML ने जारी किया हेल्थ अपडेट – India TV Hindi
नई दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत के स्वास्थ्य को लेकर राम मनोहर लोहिया (RML) हेल्थ अपडेट जारी किया है आरएमएल अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि आज हमने देखा कि सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन और नीलापन है। हम एक्स-रे करवाने जा रहे हैं कि क्या यह कोई मामूली फ्रैक्चर है या भौं के ऊपर चोट की वजह से है। उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी सांसद के गाल की हड्डी पर थोड़ा खून जमा हुआ है।
मुकेश राजपूत को अभी भी आ रहे हैं चक्कर
आरएमएस के डॉक्टर ने कहा कि बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को अभी भी थोड़ा चक्कर आ रहा है। वह असहज भी महसूस कर रहे हैं। हम उनकी निगरानी कर रहे हैं। दरअसल, धक्का-मुक्की में मुकेश की बीपी भी बढ़ गई थी। इसकी वजह से उन्हें खबराहट भी हो रही थी। हालांकि शुक्रवार को अस्पताल ने कहा था कि उनकी स्थिति नॉर्मल है।
शुक्रवार को डॉक्टर ने दी थी ये जानकारी
इससे पहले शुक्रवार को आरएमएल हॉस्पिटल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया था कि बीजेपी सांसदो का सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया था। दोनों रिपोर्ट सामान्य हैं। अजय शुक्ला ने यह भी बताया था कि दोनों सांसदों की हालत पहले से बेहतर है। उनका बीपी नियंत्रण में है।