पेट्रोकेमिकल सेक्टर में एंट्री लेगा अडाणी ग्रुप: इसके लिए थाईलैंड की इंडोरामा रिसोर्जेज के साथ पार्टनरशिप की

पेट्रोकेमिकल सेक्टर में एंट्री लेगा अडाणी ग्रुप:  इसके लिए थाईलैंड की इंडोरामा रिसोर्जेज के साथ पार्टनरशिप की


नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप अब पेट्रोकेमिकल सेक्टर में कदम रखने जा रही है। इसके लिए अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने थाईलैंड की इंडोरामा रिसोर्जेज लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है।

इस ज्वाइंट वेंचर का नाम वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (VPL) रखा गया है, जिसमें दोनों कंपनियों की 50%-50% की हिस्सेदारी रहेगी। अडाणी एंटरप्राइजेज ने सोमवार यानी 6 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है।

रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस स्थापित करेगी VPL

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, VPL रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस को स्थापित करेगी। अडाणी पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना स्टेप वाइज तरीके से रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, स्पेशिएलिटी केमिकल यूनिट्स और हाइड्रोजन प्लांट्स को डेवलप करने के लिए स्थापित किया गया था।

ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने 2022 में कहा था कि अडाणी ग्रुप गुजरात में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करना चाहता है।

मुंद्रा में एक पेट्रोकेमिकल क्लस्टर बना रही कंपनी

अडाणी पेट्रोकेमिकल्स गुजरात के मुंद्रा में एक पेट्रोकेमिकल क्लस्टर बना रही है, जिसमें PVC प्लांट भी शामिल है। इस प्लांट की कुल लागत करीब 35,000 करोड़ रुपए आंकी गई है। इससे पहले भी अडाणी ग्रुप ने गुजरात के मुंद्रा में एक केमिकल फैक्ट्री लगाने के लिए जर्मन केमिकल कंपनी BASF के साथ पार्टनरशिप किया था। हालांकि, BASF के पार्टनरशिप साथ कंपनी की भविष्य की क्या योजनाए हैं, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content