दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM की हुई एंट्री, असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना – India TV Hindi

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM की हुई एंट्री, असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना – India TV Hindi

[ad_1]

AIMIM enters Delhi assembly elections Asaduddin Owaisi said will contest on 2 seats lashed out at Ar

Image Source : PTI
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM की हुई एंट्री

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच दिल्ली की चुनावी जंग में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री हो चुकी है। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी दिल्ली में दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इस दौरान दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ओखला और मुस्तफाबाद की जनता इन दोनों सीटों पर हमारे उम्मीदवारों को इंसाफ दिलाने के लिए वोट करेगी। उन्होंने कहा कि जो मजलूम लोग जेल में सड़ रहे हैं, उनको तकलीफ से आजादी दिलाना आवाम की जिम्मेदारी है। जेल से चुनाव लड़ना गुनाह नहीं है। 

दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

उन्होंने ताहिर हुसैन का जिक्र करते हुए कहा कि आप फैसले को देखिए एक जज ने उनके पक्ष में सुनाया है। मैं केजरीवाल को चुनौती देता हूं वो जेलों में बंद लोगों की आवाज उठाएं, लेकिन उन्हें सिर्फ मुसलमानों के वोट चाहिए। केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कौन सी दवा और पाय पी है, जो उनको जमानत मिल गई और शिफा उर रहमान और ताहिर को नहीं मिल रही है। केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने ओखला और मुस्तफाबाद में काम नहीं कराया। ओवैसी ने आगे कहा कि मैं मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर वक्फ बिल बना तो प्रोटेस्ट होगा। जब आप वोट डालने जाएंगे तो मजलूम का साथ देंगे। नाइंसाफी करने वालों को सबक सिखाएंगे जो 5 साल से जेल में हैं उनको इंसाफ दिलाएंगे।

केजरीवाल आरएसएस के हैं: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को डराने का काम न करे कि भाजपा आएगा। पहले भी मैं ओखला आया हूं, लेकिन ओखला में कोई विकास नहीं हुआ है। केजरीवाल सुबह 9 बजे ओखला जाएं, तो आवाज आएगी पाने ले लो, पहली मंजिल पर 20 दूसरी पर 25 कहा पानी फ्री है। क्या अपने अब्बा के अकाउंट से फ्री पानी दे रहे हैं। न शिफा फ्री है और ना ही ताहिर फ्री है। उन्होंने कहा कि जब जमीन और फ्लैट महंगा है तो यहां डेवलपमेंट क्यों नहीं है। केजरीवाल 10 मिनट पैदल चलें तो उनपर जनता जूते बरसाएगी। मोदी और केजरीवाल भाई-भाई हैं। दोनों आरएसएस से हैं। एक आरएसएस की शाखा है और एक आरएसएस की इंस्टीट्यूट से निकला है। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content