कोटा में बिहार के छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान, शुरुआती जांच में सामने आई ये बात – India TV Hindi

[ad_1]
कोटा में बिहार के एक छात्र ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।
कोटा: राजस्थान के कोटा में 17 साल के एक NEET उम्मीदवार की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद संदेह जताया है कि छात्र की आत्महत्या के पीछे का कारण ‘प्रेम प्रसंग’ हो सकता है। पुलिस ने बताया कि छात्र की लाश दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर डकनिया रेलवे स्टेशन के पास बुधवार और गुरुवार की रात को मिली। शव से मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हिमांशु सिंह राजपूत के रूप में हुई।
मृतक की गर्लफ्रेंड ने किया था दोस्तों को फोन
पुलिस ने बताया कि राजपूत NEET की तैयारी कर रहा था और कोटा के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था। रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात को राजपूत की गर्लफ्रेंड, जो IIT में पढ़ाई कर रही है, ने उसके दोस्तों को फोन किया और उनसे कहा कि वह कोई गलत कदम उठा सकता है। राजपूत की गर्लफ्रेंड द्वारा ये बात बताए जाने पर जब तक उसके दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे, तब तक वह जा चुका था।
मंगलवार को ही अपने PG में लौटा था छात्र
कोटा GRP के DSP शंकर लाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और GRP इस मामले में प्रेम संबंध को लेकर भी जांच करेगी। GRP अधिकारी ईश्वर सिंह ने इस मामले के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि राजपूत मंगलवार को अपने घर से PG में लौटा था। उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि वह कभी भी परेशान नजर नहीं आया था। परिवार ने इसे दुर्घटना मानते हुए पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया जिसके बाद पुलिस ने शव को परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कुछ दिन पहले भी एक छात्र ने दी थी जान
बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक छात्र ने कोटा में कथित तौर पर ‘प्रेम प्रसंग’ के चलते आत्महत्या की थी। कोटा पुलिस ने बताया था कि बीते मंगलवार की सुबह 18 वर्षीय NEET अभ्यर्थी ने अपने PG रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला अंकुश मीणा डेढ़ साल से कोटा में NEET UG परीक्षा की तैयारी कर रहा था और प्रताप नगर में रह रहा था। अंकुश ने अपने पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा, लेकिन पुलिस ने ‘प्रेम प्रसंग’ की वजह से आत्महत्या का संदेह जताया था। 2025 में अब तक कोटा में कुल 8 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। (पीटीआई)
[ad_2]
Source link