कियारा आडवाणी को चाहिए करीना कपूर जैसी बेटी: जुड़वा बच्चों के सवाल पर बोलीं एक्ट्रेस- एक लड़का और एक लड़की की चाहत

कियारा आडवाणी को चाहिए करीना कपूर जैसी बेटी:  जुड़वा बच्चों के सवाल पर बोलीं एक्ट्रेस- एक लड़का और एक लड़की की चाहत

[ad_1]

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कियारा आडवाणी माँ बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया था। अब उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हेल्दी और जुड़वा बच्चे की बात करते नजर आ रही हैं। ये वीडियो उनके फिल्म प्रमोशन के दौरान की है।

लड़का और लड़की दोनों चाहिए

फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जब पत्रकार फरीदून शहरयार उनसे पूछते हैं कि ‘अगर आपको जुड़वा बच्चे हों तो आप कौन सा कॉम्बिनेशन पसंद करेंगी? दो लड़कियां, दो लड़के या एक लड़का और एक लड़की?’ जवाब में कियारा कहती हैं- ‘मैं बस दो हेल्दी बच्चे चाहती हूं, जो गॉड मुझे गिफ्ट में दे सकें।’

इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने कियारा की छेड़ते हुए कहा कि ‘और ताज आपके पास जाता है।’ करीना ने मजाक में कहा कि उनका जवाब मिस यूनिवर्स के जवाब जैसा लग रहा था। फिर कियारा कहती हैं कि ‘वे एक लड़का और एक लड़की को जन्म देना पसंद करेंगी।’

कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा था- ‘हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आ रही है।’

कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा था- ‘हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आ रही है।’

बेटी में करीना का कॉन्फिडेंस चाहिए

इसी इंटरव्यू में जब कियारा से यह पूछा गया कि उन्हें अपनी बेटी में करीना कपूर की कौन सी क्वालिटी चाहिए? रिप्लाई में कियारा कहती हैं- ‘उनका कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन, उनका औरा। उनकी सारी क्वालिटी। वो 10 में से 10 हैं।’

बता दें, कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में शादी की थी। दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड हुआ था। वीडियो में जहां एक तरफ कियारा स्टेज पर डांस करती हुई आ रही थीं। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ अपनी कलाई में बंधी ‘घड़ी’ को देखते नजर आए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content