ऐसे हथकड़ी और जंजीरों में जकड़े जाते हैं अवैध प्रवासी, व्हाइट हाउस ने जारी किया VIDEO – India TV Hindi

[ad_1]
अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किए जाने का तरीका
Illegal Migrants In America: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। अमेरिका भारत सहित कई देशों के अवैध प्रवासियों को उनके मुल्क भेज चुका है। इस बीच व्हाइट हाउस ने हथकड़ियों में बंधे अवैध प्रवासियों का एक नया वीडियो पोस्ट किया है। व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर पोस्ट किए गए 41 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाता है। डिपोर्ट किए जाने से पहले किस तरह की तैयारी की जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी प्रवासी शख्स को हथकड़ियां लगा रहा है।
हाथों हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां
वीडियो में डिपोर्ट किए जाने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है लेकिन उसके हाथों हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर हथकड़ियां और चेन रखी देखी जा सकती हैं। वीडियो में शख्स प्लेन में चढ़ता दिखाई दे रहा है जिसके पैरों में बेड़ियां बंधी हुई हैं।
यह भी जानें
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका से निर्वासित किए गए विभिन्न देशों के लगभग 300 लोगों को पनामा ने एक होटल में हिरासत में रखा है। अधिकारियों ने कहा कि 40 प्रतिशत से ज्यादा प्रवासी स्वेच्छा से अपने वतन नहीं लौटना चाहते हैं। होटल के कमरों की खिड़कियों पर इन प्रवासियों ने ‘मदद करें’ और ‘हम अपने देश में सुरक्षित नहीं हैं’ जैसे संदेश लिख रखे हैं। ये प्रवासी ईरान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन सहित अन्य देशों से हैं।
यह भी पढ़ें:
‘भारत के पास है बहुत पैसा, हम 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं’, जानें ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा
अफगान सीमा के पास पाकिस्तान का बड़ा ऑपरेशन, सेना ने 30 आतंकवादियों को किया ढेर
[ad_2]
Source link