एनिमल को एंटी फेमिनिस्ट फिल्म नहीं मानतीं तृप्ति डिमरी: बोलीं- फिल्मों को टैग नहीं देती, बस किरदार अच्छा लगा तो हां कर देती हूं

एनिमल को एंटी फेमिनिस्ट फिल्म नहीं मानतीं तृप्ति डिमरी:  बोलीं- फिल्मों को टैग नहीं देती, बस किरदार अच्छा लगा तो हां कर देती हूं


32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तृप्ति डिमरी ने साल 2023 में फिल्म एनिमल में जोया का रोल निभाया था, जिससे उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तृप्ति ने बताया कि उन्होंने एनिमल फिल्म क्यों की, जिसे कुछ लोग एंटी फेमिनिस्ट फिल्म मानते हैं। जबकि इससे पहले उन्होंने मजबूत महिला के कई किरदार निभाए थे।

फिल्मफेयर से बातचीत में तृप्ति डिमरी ने कहा, ‘मैं एनिमल को एंटी फेमिनिस्ट फिल्म नहीं मानती। मैं फिल्मों को इस तरह के टैग नहीं देती। जब मैंने बुलबुल और कला फिल्में की थीं, तो मैंने नहीं सोचा कि मैं फेमिनिस्ट फिल्म कर रही हूं। मैं सिर्फ किरदारों से जुड़ी और निर्देशकों पर विश्वास किया और मुझे लगा कि यह करना सही है।

तृप्ति ने कहा, ‘जब एनिमल मुझे ऑफर हुई, तो मैंने संदीप सर से मिलकर कहानी के बारे में ज्यादा नहीं सुना। लेकिन उन्होंने मेरे किरदार के बारे में बताया। मेरे लिए खास बात ये थी कि अब तक मैंने हमेशा अच्छे और प्यारे किरदार किए हैं, जिसमें लोग अंत में सहानुभूति दिखाते हैं। मुझे लगा कि यह एक अच्छा मौका है, जहां मैं कुछ अलग कर सकती हूं।’

तृप्ति ने कहा, ‘संदीप सर ने मुझे मेरे किरदार के बारे में एक दिलचस्प बात बताई थी। वह चाहते थे कि मेरी आंखों में मासूमियत और दयालुता दिखाई दें। लेकिन मेरे अंदर एक लक्ष्य होना चाहिए, जिसे मुझे हासिल करना है। उस लक्ष्य तक कैसे पहुंचूं, यह मेरा काम था। ये मुझे एक चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प लगा तो मैंने हां कर दिया।’

तृप्ति की मानें तो सिर्फ ये एक कारण नहीं था फिल्म को हां कहने का। बल्कि, हर किसी का सपना होता है बड़ी फिल्म करने का। उस समय तक उन्होंने बुलबुल, कला जैसी फिल्में की थीं, और जो फिल्में उन्हें ऑफर हो रही थीं, वे इसी तरह की थीं। ऐसे में उन्हें लगा कि यह एक बहुत अच्छा मौका है, इसलिए उन्होंने हां कह दिया।

इन फिल्मों नजर आ चुकी हैं तृप्ति डिमरी तृप्ति डिमरी एनिमल, कला, बुलबुल, बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content