WPL-आधा सीजन खत्म, पिछली बार से तेज खेल रही टीमें: औसतन 129.43 के स्ट्राइक रेट से रन बने, रनरेट 8 रन प्रति ओवर के पार

WPL-आधा सीजन खत्म, पिछली बार से तेज खेल रही टीमें:  औसतन 129.43 के स्ट्राइक रेट से रन बने, रनरेट 8 रन प्रति ओवर के पार

[ad_1]

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मुंबई इंडियंस WPL के पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है। - Dainik Bhaskar

मुंबई इंडियंस WPL के पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है।

देश का घरेलू महिला फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मौजूदा तीसरा सीजन पिछली बार से तेज साबित हो रहा है। हर बार की तरह 22 मैचों वाले इस सीजन के आधे पड़ाव, यानी शुरुआती 11 मैचों के बाद, टीमों ने औसतन 129.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि पिछले सीजन के शुरुआती 11 मैचों में यह स्ट्राइक रेट 125.23 का था। यानी, टीमें इस बार प्रति 100 गेंद चार रन ज्यादा बना रही हैं।

इसका नतीजा टीमों के औसत रन रेट में भी दिखा है। सीजन 2025 के आधे पड़ाव के बाद टीमों का औसत रन रेट 8.21 रन प्रति ओवर रहा है, जबकि पिछले सीजन टूर्नामेंट के इस स्टेज तक यह रन रेट 7.95 का था।

सीजन 2025 में टीमों के चौके -छक्के लगाने की दर भी बढ़ी है। पिछले सीजन टीमों ने शुरुआती 11 मैचों में 366 चौके व 86 छक्के लगाए थे, जबकि इस सीजन 401 चौके व 86 छक्के लग चुके हैं। पिछली बार टीमें औसतन हर 5.50वीं गेंद पर बाउंड्री लगा रही थीं, जबकि इस बार यह आंकड़ा 5.11 गेंद प्रति बाउंड्री पर आ गया है।

WPL 2025 में टीमों के बड़े स्कोर बनाने में भी इजाफा हुआ है। पिछले सीजन 11 मैचों तक किसी भी टीम ने 200+ रन का आंकड़ा नहीं छुआ था, जबकि इस बार ऐसा दो बार हो चुका है। साथ ही, 180+ रन पिछले सीजन शुरुआती 11 मैचों में दो बार बने थे, जबकि इस बार चार बार बन चुके हैं।

अर्धशतक 3 बढ़े, लेकिन शून्य पर आउट होने वाली खिलाड़ी दोगुनी डब्ल्यूपीएल के मौजूदा सीजन के हाफ स्टेज में 19 अर्धशतक लग चुके हैं, जिसमें आरसीबी की एलिस पेरी का 90* का स्कोर अब तक सर्वश्रेष्ठ है। पिछली बार टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैचों में 16 अर्धशतक लगे थे और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 था। हालांकि, इस बार हाफ स्टेज तक शून्य पर आउट हुईं खिलाड़ियों की संख्या दोगुनी हो गई है। पिछले सीजन शुरुआती 11 मैचों में 9 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुई थीं, जबकि इस बार 18 बार खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौटी हैं।

सर्वश्रेष्ठ सीजन 2023 था, मुंबई लेग से भी वही उम्मीद डब्ल्यूपीएल इतिहास में रन वर्षा के हिसाब से 2023 का पहला सीजन अब तक सर्वश्रेष्ठ रहा है। उस सीजन के शुरुआती 11 मैचों में औसत रन रेट 8.59 जबकि औसत स्ट्राइक रेट 136.32 था। चार बार 200+ टोटल बन चुके थे। हालांकि, वह पूरा सीजन मुंबई में खेला गया था। दूसरे सीजन के मैच बेंगलुरु और दिल्ली में हुए थे, जबकि मौजूदा सीजन मुंबई 10 मार्च को पहुंचेगा। उन आखिरी चार मैचों में फैंस तेज रनों की उम्मीद कर सकते हैं। उससे पहले टीमों को लखनऊ में भी मुकाबले खेलने हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content