WB NEET PG 2024 Counselling: राउंड 3 का शेड्यूल जारी, कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन – India TV Hindi

WB NEET PG 2024 Counselling: राउंड 3 का शेड्यूल जारी, कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन – India TV Hindi

[ad_1]

सांकेतिक फोटो

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

WB NEET PG 2024 Counselling: पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) ने पश्चिम बंगाल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 राउंड 3 शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, WB NEET PG 2024 राउंड 3 रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी सुबह 11 बजे से शुरू होगा।  वहीं, इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है। WB NEET PG 2024 राउंड 3 सीट मैट्रिक्स की घोषणा 27 जनवरी को की जाएगी। WB NEET PG 2024 राउंड 3 काउंसलिंग मेरिट सूची भी 27 जनवरी को घोषित की जाएगी।

WB NEET PG राउंड 3 काउंसलिंग 2024: चॉइस फिलिंग

वेस्ट बंगाल नीट पीजी राउंड 3 चॉइस फिलिंग 27 जनवरी से शुरू होगी। इच्छुक और पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाकर WB NEET PG 2024 काउंसलिंग राउंड 3 के लिए अपनी चॉइस भर सकेंगे।

NEET PG 2024 कट-ऑफ पर्सेंटाइल में कमी के कारण WB राउंड 3 काउंसलिंग स्थगित कर दी गई थी। राउंड 3 चॉइस फिलिंग विंडो 29 जनवरी, सुबह 8 बजे बंद हो जाएगी।

WB NEET PG 2024 काउंसलिंग: राउंड 3 सीट आवंटन तिथि और रिपोर्टिंग की समय सीमा

WB NEET PG 2024 राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 1 फरवरी को जारी किया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 1 से 5 फरवरी तक WB NEET PG 2024 राउंड 3 सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 3 से 5 फरवरी तक प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक है। हाल ही में, MCC ने NEET PG 2024 राउंड 3 सीट मैट्रिक्स से 23 सीटें वापस ले ली हैं। दूसरी ओर, NEET PG राउंड 3 काउंसलिंग 2024 में 12 नई सीटें जोड़ी गई हैं।

WB NEET PG 2024 काउंसलिंग: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को WB NEET PG 2024 काउंसलिंग के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है।

  • कक्षा 10 का सर्टिफिकेट
  • MBBS की डिग्री
  • NEET PG रिजल्ट
  • NEET PG पंजीकरण के दौरान उपयोग किए गए पूर्ण हस्ताक्षर का स्कैन
  • विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें
  • अपडेट किया गया मेडिकल पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
  • सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • प्राधिकरण पत्र (यदि लागू हो)
  • MBBS मार्कशीट
  • इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र
  • NEET PG आवेदन पत्र में प्रस्तुत उम्मीदवार की पासपोर्ट आकार की तस्वीर का स्कैन
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

ये भी पढ़ें- 

UGC NET Exam: 21 और 27 जनवरी की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड


NEET UG 2025 को लेकर NTA ने जारी किया एक जरूरी नोटिस, पढ़ें डिटेल

 

 

Latest Education News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content