Video: मेले में राइड का दरवाजा अचानक खुला, दरवाजे पर लटक गए बच्चे; टला बड़ा हादसा – India TV Hindi

Video: मेले में राइड का दरवाजा अचानक खुला, दरवाजे पर लटक गए बच्चे; टला बड़ा हादसा – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
बच्चे इसी हेलीकॉप्टर राइड पर सवार थे।

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा जिले में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब मांजलपुर इलाके में चल रहे मेले में बच्चों की राइड का दरवाजा अचानक खुल गया। सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि हेलीकॉप्टर की शक्ल वाली राइड ने जैसे ही स्पीड पकड़ी, उसके एक कंपार्टमेंट का दरवाजा खुल गया और दो बच्चे राइड के साथ लटक गए। हालांकि गनीमत रही कि समय रहते राइड को रोक दिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटनास्थल की सूचना मिलते ही मौके पर फायर विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई और हालात को नियंत्रण में किया।

‘किसी की लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई होगी’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल मेले में सभी राइड्स रोक दी गई हैं और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अगर मेला संचालक की लापरवाही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ बच्चे हेलीकॉप्टर राइड पर बैठे हैं और धीरे-धीरे राइड रफ्तार पकड़ लेती है। कुछ चक्कर मारने के बाद राइड के एक कंपार्टमेंट का दरवाजा खुल जाता है और बच्चे उस पर लटक जाते हैं। हालांकि राइड और ज्यादा रफ्तार पकड़े इसके पहले ही उसे रोक दिया जाता है और बच्चों को उतार लिया जाता है। ऐसे में बच्चे सुरक्षित राइड से उतर जाते हैं और एक बड़ा हादसा टल जाता है।

‘मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस टीम तैनात’

घटना के बारे में जानकारी देते हुए वडोदरा शहर की एडिशनल पुलिस कमिश्नर लीना पाटिल ने कहा, ‘अवधूत फाटक के पास रॉयल मेला नाम से एक मेला लगा हुआ है जहां पर बच्चों को लेकर उनके अभिभावक आते रहते हैं। यहां पर हेलीकॉप्टर की एक छोटी सी राइड लगी हुई है जिसका दरवाजा खुलने की वजह से बच्चों के गिरने की स्थिति बनी थी। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं लगी है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम यहां पर तैनात है और आगे की कार्रवाई चल रही है। अभी मेला बंद है।’ (रिपोर्ट: सत्यम नेवासकर)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content