VIDEO: ट्रिपल मर्डर से थर्राया पंचकूला, बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे तीन फ्रेंड्स को गोलियों से भूना – India TV Hindi

VIDEO: ट्रिपल मर्डर से थर्राया पंचकूला, बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे तीन फ्रेंड्स को गोलियों से भूना – India TV Hindi



पंचकूला में ट्रिपल मर्डर

हरियाणा के पंचकूला के एक रेस्टोरेंट में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं जिससे सनसनी फैल गई। अज्ञात अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें एक युवती और दो युवकों की मौत हो गई। घटना पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर “सल्तनत रेस्टोरेंट” की है, जिसमें एक युवती और दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार की देर रात लगभग 3 बजे हुई है। तीनों मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

देखें वीडियो

पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे। प्रथमदृष्ट्या पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है। तीनों मृतकों की आयु 20 से 25 वर्ष है। एक इटियोस कार में तीन युवक आए और रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और तीनों की हत्या करके फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर लगभग साढ़े 3 बजे  मिली। तुरंत घटनास्थल पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को मार्चरी में रखवा दिया है।

हत्या के पीछे गैंगवॉर का शक

पुलिस के मुताबिक रोहित भारद्वाज की जन्मदिन की पार्टी सल्तनत होटल पिंजौर में मनाने  8 से 10 लड़के आए थे।  इस होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो में 2 लड़के एक लड़की बैठे थे जिन पर अज्ञात लोगों ने एक गाड़ी में आ कर फायरिंग कर दी। 15/16 राउंड की फायर हुी जिससे तीनों युवक युवतियों की कार में ही मौत हुई। इनके नाम विक्की, विनीत और निया है।

घटना के बाद सल्तनत होटल के मैनेजर  मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार हैं। पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है। मृतकों के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा भांजा बताए जा रहे है। मृतक विक्की के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मुकदमा दर्ज किया गया था। दिल्ली का रहने वाला विक्की अपराधी किस्म का था।

(पंचकूला से उमंग विजय की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content