Video: ‘कुर्सी संभाली-गिलास में पानी भरा’, पीएम मोदी ने ऐसे किया शरद पवार का सत्कार – India TV Hindi

Video: ‘कुर्सी संभाली-गिलास में पानी भरा’, पीएम मोदी ने ऐसे किया शरद पवार का सत्कार – India TV Hindi


Image Source : PTI
पीएम नरेंद्र मोदी और शरद पवार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मराठी भाषा अमृत से भी बढ़कर मीठी है और वह इस भाषा को बोलने का प्रयास और इसके नए शब्दों को सीखने की कोशिश निरंतर करते रहे हैं। पीएम मोदी के साथ इस सम्मेलन में शरद पवार भी शामिल हुए। जब शरद पवार सम्मेलन में पहुंचे तो पीएम मोदी ने आदर के साथ उनका सत्कार किया।

पीएम मोदी ने संभाली पवार की कुर्सी

अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर बैठे हुए थे। इस दौरान शरद पवार भी वहां पहुंचे। शरद पवार को देखते ही पीएम मोदी अपनी कुर्सी से उठे और शरद पवार की कुर्सी को संभाला। जब शरद पवार अपनी कुर्सी पर बैठ गए तब पीएम मोदी अपनी कुर्सी पर बैठे। इसके बाद पीएम मोदी ने शरद पवार के लिए गिलास नें पानी भी भरा।

छावा की धूम मची हुई है- पीएम मोदी

अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “हमारी मुंबई महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश की आर्थिक राजधानी बनकर उभरी है। ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को ऊंचाई दी है और इन दिनों तो नई फिल्म छावा की धूम मची हुई है।”

मराठी भाषी एक महापुरुष ने RSS का बीज बोया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “आज हम इस बात पर भी गर्व करेंगे कि महाराष्ट्र की धरती पर मराठी भाषी एक महापुरुष ने 100 वर्ष पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का बीज बोया था आज ये अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है….भारत की महान परंपरा और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक संस्कार यज्ञ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पिछले 100 वर्ष से चला रहा है। मेरे जैसे लाखों लोगों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है और संघ के ही कारण मुझे मराठी भाषा और मराठी परंपरा से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसी कालखंड में मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा दिया गया है।”

ये भी पढ़ें- SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी, जानें स्वामी विवेकानंद को क्यों किया याद?

NDA की बैठक में पीएम मोदी का ऐलान, बोले- ‘2 साल में जहां-जहां चुनाव वहां विपक्ष को हराएंगे’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content