Rajat Sharma’s Blog | सैफ का हमलावर कहां गायब हो गया? – India TV Hindi

Rajat Sharma’s Blog | सैफ का हमलावर कहां गायब हो गया? – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

सैफ अली खान पर हुए कातिलाना हमले को लेकर दो तरह की खबरें आईं। एक तो ये कि पुलिस अभी तक हमलावर को पकड़ पाने में नाकाम रही है। कातिलाना हमला करने वाला वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, पर वो पुलिस के हाथ क्यों नहीं आया, ये एक रहस्य है।

दूसरी खबर ये है कि सैफ अली खान को ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। दो तीन दिन डॉक्टर उन पर निगरानी रखेंगे। उसके बाद अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं, वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा, क्योंकि चोटें बहुत गहरी और घातक थीं।

डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान की पीठ में घुसा चाकू रीढ़ की हड्डी तक धंसा था। अगर घाव 2 मिलीमीटर गहरा होता तो सैफ जिंदगीभर के लिए लकवाग्रस्त हो सकते थे। गले में लगा घाव अगर एक मिलीमीटर इधर उधर होता तो उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता।

डॉक्टर कहते हैं कि ये ऊपर वाले का चमत्कार है कि सैफ बाल-बाल बच गए। सैफ की हिम्मत देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का हिस्सा निकला है, दो बड़े ऑपरेशन हुए और शुक्रवार को सैफ कुछ कदम खुद चले।

लेकिन सैफ पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स को लेकर पुलिस अभी भी अंधेरे में है। क्या पुलिस को वाकई अपराधी का कोई अता-पता नहीं है? क्या वाकई पुलिस के पास हमलावर का कोई सुराग नहीं है? पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ की और बाद में उन्हें छोड़ दिया। सैफ अली खान के केस में अब तक डॉक्टरों और पुलिस ने जो बताया है, उसकी वजह से रहस्य और गहरा हो गया है।

एक बात तो ये साफ है कि सैफ पर जो हमला हुआ, वो गंभीर था। कमर में और गर्दन पर चाकू का वार गहरा है। ये सिर्फ सैफ की किस्मत है कि चाकू रीढ़ की हड्डी या गर्दन की नस तक नहीं पहुंचा।    वो बाल-बाल बच गए। लेकिन पुलिस अभी उलझी हुई है। गुरुवार तक मुंबई पुलिस के DCP दावा कर रहे थे कि हमलावर की पहचान हो गई है और उसे कुछ ही घंटों में पकड़ा जाएगा। पुलिस ने ये भी दावा किया था कि वो हिस्ट्री शीटर है, पुलिस के पास CCTV फुटेज है जिसमें हमलावर की साफ तस्वीर है। इसके बाद भी अब तक पुलिस हमलावर की पहचान तक नहीं कर पाई हैं।

मुंबई के 21 पुलिस थानों की टीमें, क्राइम ब्रांच की 12 टीमें पीछे लगी हैं और एक हमलावर को नहीं पकड़ पा रही हैं। ये मुंबई पुलिस की छवि के लिए अच्छा नहीं है। जब ऐसे किसी हाईप्रोफाइल केस में खामियां दिखाई देने लगती हैं तो शक होता है कि पुलिस कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगती हैं। जब तक पुलिस इस केस में हमलावर तक नहीं पहुंचेगी, जो वीडियो में सीढ़ियों पर चढ़ते-उतरते दिखाई दे रहा है, तब तक अटकलों का ये दौर चलता रहेगा। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 17 जनवरी, 2025 का पूरा एपिसोड

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content