Rajat Sharma’s Blog | अश्लीलता की पराकाष्ठा: यूट्यूबर्स का अक्षम्य अपराध – India TV Hindi

Rajat Sharma’s Blog | अश्लीलता की पराकाष्ठा: यूट्यूबर्स का अक्षम्य अपराध – India TV Hindi

[ad_1]

Rajat Sharma Blog, Rajat Sharma Blog Latest, Rajat Sharma

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

महाकुंभ ने पूरी दुनिया के सामने सनातन की महान परंपरा, भारत की संस्कृति की एक सम्मानजनक तस्वीर प्रस्तुत की है। लेकिन हमारे ही देश में यूट्यूब से पैसा कमाने वाले कुछ लोगों ने अपनी हरकतों से देश को शर्मसार किया है। इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। यूट्यूब के एक शो में कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता की हदें पार कर दी गईं, महिलाओं के लिए घटिया और गिरी हुई बातें कही गईं। सेक्स पर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स पर इस अंदाज़ में बकवास की गई जैसे ये सब हमारे समाज में नॉर्मल है।

बातें इतनी गंदी हैं कि मैं बताना तो दूर, खुलकर जिक्र भी नहीं कर सकता। यूट्यूब के इस शो में गाली-गलौज पहले भी होती थी, अश्लील भाषा का इस्तेमाल पहले भी होता था, पर इस बार जो हुआ, उसने देखने वालों को हैरान कर दिया। जो बातें कोई सोच भी नहीं सकता, वो बड़े आराम से हंसते-हंसते इस शो में कह दी गई। इस शो में एक यूट्यूबर ने अपने मां-बाप की सेक्स लाइफ की बात की। दूसरे ने लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स को लेकर घटिया दर्जे की बातें कहीं। शो में एक दो लड़कियों ने भी इसी तरह की चौंकाने वाली बातें कहीं। और ऐसी बातें सुनकर शो में मौजूद लोग ठहाके लगा रहे थे। इन भद्दी बातों पर ठहाके लगा रहे थे। जब ये सामने आया तो इसको लेकर सारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोगों ने ज़बरदस्त नाराज़गी जाहिर की। ज्यादातर लोगों ने ऐसी हरकतें करने वालों को पकड़ कर जेल में डालने की बात कही।

यू ट्यूब के कॉमेडी शो ‘India’s Got Latent’ में जज के तौर पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, content creators  अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह शामिल हुए। होस्ट के तौर पर समय रैना मौजूद थे। मुंबई के The Habitat Club में ये कार्यक्रम शूट किया गया। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया ने Parents के निजी पलों पर भद्दा कमेंट किया। सोशल मीडिया की ये फितरत है कि नेगेटिव बातें जल्द वायरल होती हैं। ये वीडियो भी वायरल हुआ। लोगों ने नाराजगी जाहिर की, गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस और महिला आयोग से शिकायत की गई। असम पुलिस ने इसे लेकर केस दर्ज कर लिया। जिस यूट्यूब चैनल पर ये कार्यक्रम पोस्ट किया गया उसके 70 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। सोशल मीडिया के इन गैर जिम्मेदार लोगों को युवा फॉलो करते हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर कोई मर्यादा की सीमा पार करता है, अभिव्यक्ति की आज़ादी का गलत फायदा उठाता है तो उस पर कार्रवाई जरूर होगी।

जिन यूट्यूबर्स ने गंदी बातें कीं, अपनी मां के बारे में घटिया और अश्लील बात की, वो माफी के लायक तो नहीं हैं क्योंकि गलती अनजाने में नहीं हुई। जो कुछ कहा गया वो सोच समझकर, लिखी गई script के आधार पर कहा गया। ये कोई slip of tongue नहीं था। ये एक इंग्लिश शो की prepared skit की कॉपी थी। इस घटना से इन यूट्यूबर्स का असली चेहरा सामने आ गया। बहुत सारे यूट्यूबर्स ऐसे हैं जिनके न कोई morals हैं, न values हैं। वो सिर्फ अपने followers की संख्या बढ़ाकर पैसा कमाना चाहते हैं। उनकी बातों का समाज पर क्या असर होता है, इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं।

मुझे तो हैरानी उन राजनीतिक पार्टियों पर और मार्केटिंग करने वालों पर होती हैं, जो इन लोगों के followers के नंबर देखकर, इनके subscribers की संख्या देखकर प्रभावित हो जाते हैं। इन्हें influencer मान लेते हैं, सोचते हैं कि अगर नई युवा पीढ़ी तक अपनी बात पहुंचानी है तो इन लोगों का इस्तेमाल करना चाहिए। बहुत से यूट्यूबर्स अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उनके subscribers और followers कम हैं, इसीलिए उन्हें कोई नहीं पूछता। जिन यूट्यूबर्स ने अश्लीलता परोसी है, गैर जिम्मेदाराना हरकत की है, उन्होंने सबसे ज्यादा नुकसान अच्छा काम करने वाले यूट्यूबर्स का किया है। सबकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ये हरकत कोई पहली बार नहीं की गई। कुछ दिन पहले एक साहब सांप का जहर बेचते पकड़े गए थे।

जो लोग इस तरह के लोगों को influencer कहते हैं उन्हें समझना होगा कि ऐसे लोगों की following, ऐसे लोगों का influence अस्थायी होता है। विश्वसनीयता के लिए, लोगों के दिलों में लंबे समय तक जगह बनाने के लिए नैतिक बल और समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। मीडिया में अगर परमानेंट जगह बनानी है, तो विश्वसनीयता सबसे जरूरी है, जो ज्यादातर यूट्यूबर्स के केस में नदारद है। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 10 फरवरी, 2025 का पूरा एपिसोड

Latest India News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content