PM मोदी का पहला पॉडकास्ट, निखिल कामथ से कहा- ‘राजनीति में मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं’ – India TV Hindi

PM मोदी का पहला पॉडकास्ट, निखिल कामथ से कहा- ‘राजनीति में मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं’ – India TV Hindi

[ad_1]

PM modi and Nikhil kamath

Image Source : X/NIKHILKAMATH
पीएम मोदी और निखिल कामथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया है। ‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ’ शो में पीएम मोदी पहली बार किसी पॉडकास्ट में नजर आएंगे। निखिल कामथ ने पीएम मोदी के पहले पॉडकास्ट का एक टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। यह टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग | एपिसोड 6 ट्रेलर @नरेंद्र मोदी।” इस टीजर में पीएम मोदी को कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देते हुए देखा जा सकता है। 

निखिल कामथ ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या राजनीति एक गंदी जगह है? इस पर भी पीएम मोदी ने सहजता से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो वो कामथ के साथ नहीं बैठे होते। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में अच्छे लोग आते रहने चाहिए। उन्हें महत्वाकांक्षाएं लेकर राजनीति में नहीं आना चाहिए, बल्कि एक मिशन लेकर आना चाहिए।

बुधवार को शेयर की थी क्लिप

निखिल कामथ ने बुधवार को एक पॉडकास्ट की क्लिप पोस्ट की थी, जिसमें वे एक अतिथि से सवाल पूछते नजर आ रहे थे। जवाब देने वाला व्यक्ति नहीं दिख रहा था, लेकिन यह एक बड़ा संकेत था कि जवाब देने वाले व्यक्ति पीएम मोदी ही थे। ऐसे में जब कामथ ने प्रधानमंत्री के चेहरे के साथ वीडियो शेयर किया तो लोगों को ज्यादा हैरानी नहीं हुई। बुधवार की क्लिप में कामथ अपने गेस्ट को कुछ साल पहले बेंगलुरु में हुई मुलाकात की याद दिलाते नजर आ रहे थे।

पीएम बोले- मैं इंसान हूं, भगवान नहीं 

अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा “यह पहली बार है जब मैं किसी पॉडकास्ट पर आया हूं। मुझे नहीं पता कि आपके दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।” जवाब में कामथ ने कहा कि देश के पीएम के साथ बैठकर बातचीत करना उनके लिए बड़ी बात है। क्लिप के एक फ्रेम में पीएम मोदी कहते हैं, “जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब एक भाषण में मैंने लोगों से कहा था कि मैंने भी गलती की है, मैं एक इंसान हूं, भगवान नहीं।”

भारत युद्ध में तटस्थ नहीं, शांति के पक्ष में

कामथ ने वैश्विक स्थिति और युद्धों के बारे में सवाल पूछा तो पीएम मोदी ने कहा, “हमने कहा है कि हम तटस्थ नहीं हैं। हम शांति के पक्ष में हैं।” जब पीएम मोदी से कहा गया कि हमारे दिमाग में बचपन से ऐसा भर दिया जाता है कि राजनीति गंदी जगह है। इस पर पीएम मोदी ने कहा “जैसा आप कह रहे है, हकीकत वैसी ही होती तो आज हम यहां नहीं होते।” जब कामथ ने कहा कि उनकी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है तो दोनों हंसने लगे, प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत कहा कि मेरी स्थिति आपसे अलग नहीं है।

Latest India News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content