PHOTOS: वैवाहिक बंधन में बंधे शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल, देखें खूबसूरत तस्वीरें – India TV Hindi

PHOTOS: वैवाहिक बंधन में बंधे शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल, देखें खूबसूरत तस्वीरें – India TV Hindi

[ad_1]

  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल सिंह चौहान का वैवाहिक जीवन में प्रवेश हो गया है। वह रिद्धी जैन के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।

    Image Source : x.com/ChouhanShivraj

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल सिंह चौहान का वैवाहिक जीवन में प्रवेश हो गया है। वह रिद्धी जैन के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।

  • शिवराज ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर अपने संदेश में लिखा, 'आज मेरे बेटे कुणाल और बेटी रिद्धि ने विधिवत् वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया, अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरों के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन लिया।'

    Image Source : x.com/ChouhanShivraj

    शिवराज ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर अपने संदेश में लिखा, ‘आज मेरे बेटे कुणाल और बेटी रिद्धि ने विधिवत् वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया, अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरों के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन लिया।’

  • इस मौके पर शिवराज ने लिखा, 'मेरी ओर से कुणाल और रिद्धि को इस मंगलमय यात्रा की अनंत शुभकामनाएं और आशीर्वाद। उनका जीवन उद्देश्यपूर्ण हो, प्रेम, विश्वास, आपसी समझ और खुशियों से भरा रहे।'

    Image Source : x.com/ChouhanShivraj

    इस मौके पर शिवराज ने लिखा, ‘मेरी ओर से कुणाल और रिद्धि को इस मंगलमय यात्रा की अनंत शुभकामनाएं और आशीर्वाद। उनका जीवन उद्देश्यपूर्ण हो, प्रेम, विश्वास, आपसी समझ और खुशियों से भरा रहे।’

  • केंद्रीय मंत्री ने कुणाल और रिद्धी को आशीर्वाद देते हुए कहा, 'ईश्वर से प्रार्थना है कि ये नया अध्याय उनके जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद का प्रतीक बने। हार्दिक शुभकामनाएं और अनगिनत आशीर्वाद!'

    Image Source : x.com/ChouhanShivraj

    केंद्रीय मंत्री ने कुणाल और रिद्धी को आशीर्वाद देते हुए कहा, ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि ये नया अध्याय उनके जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद का प्रतीक बने। हार्दिक शुभकामनाएं और अनगिनत आशीर्वाद!’

  • विवाह के बाद नवविवाहित जोड़े ने पौधारोपण भी किया। इस बारे में शिवराज ने लिखा, 'आज कुणाल और रिद्धि ने सात वचनों के साथ आठवां वचन पौधरोपण कर प्रकृति की सेवा के लिए लिया। यह वचन न केवल उनके प्रेम और संकल्प का प्रतीक है, बल्कि हमारी धरती मां के प्रति जिम्मेदारी और देखभाल करने का संदेश भी है।'

    Image Source : x.com/ChouhanShivraj

    विवाह के बाद नवविवाहित जोड़े ने पौधारोपण भी किया। इस बारे में शिवराज ने लिखा, ‘आज कुणाल और रिद्धि ने सात वचनों के साथ आठवां वचन पौधरोपण कर प्रकृति की सेवा के लिए लिया। यह वचन न केवल उनके प्रेम और संकल्प का प्रतीक है, बल्कि हमारी धरती मां के प्रति जिम्मेदारी और देखभाल करने का संदेश भी है।’

  • शिवराज ने कुणाल की पत्नी रिद्धि को अपनी बेटी बताते हुए X पर लिखा था, 'रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है। अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए दिल गर्व और खुशी से भर गया है।'

    Image Source : x.com/ChouhanShivraj

    शिवराज ने कुणाल की पत्नी रिद्धि को अपनी बेटी बताते हुए X पर लिखा था, ‘रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है। अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए दिल गर्व और खुशी से भर गया है।’



  • [ad_2]

    Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Skip to content