Mahakumbh Stampede: गुरू रामभद्राचार्य ने महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से की खास अपील – India TV Hindi

Mahakumbh Stampede: गुरू रामभद्राचार्य ने महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से की खास अपील – India TV Hindi

[ad_1]

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य।

Image Source : PTI
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। यहां मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान करने के लिए करोड़ों की संख्या  में लोग पहुंचे हैं। हालांकि, भारी भीड़ के कारण कई लोग बेहोश हो गए जिस कारण महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति मचने की खबर सामने आई है। इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। अब इस घटना के बाद जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से खास अपील की है।

क्या बोले रामभद्राचार्य?

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल संगम में ही स्नान करने का आग्रह छोड़ें। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा- “मैं सभी भक्तों से अपील करता हूं कि क्योंकि आज प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी है, इसलिए उन्हें केवल संगम घाट पर ही पवित्र डुबकी लगाने की जिद नहीं करनी चाहिए। अभी तो उन्हें चाहिए ही।” अपने शिविर छोड़कर अपनी सुरक्षा की तलाश न करें।”

देवकीनंदन ठाकुर भी बोले

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा- “मैं संगम घाट पर नहीं गया क्योंकि वहां भीड़ बहुत ज्यादा है…मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे केवल संगम घाट पर स्नान करने की जिद न करें। पूरी गंगा और यमुना नदियाँ अभी ‘अमृत’ हैं।”

पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या समारोह के दौरान संगम पर भगदड़ जैसी स्थिति के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम मोदी ने घायलों को तत्काल सहायता देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात की है। उन्होंने सीएम योगी को केंद्र से पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया।

 

Latest India News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content