LIVE: नीतीश सरकार में बढ़ेगा बीजेपी का दबदबा, ये 7 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ – India TV Hindi

[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी एक के बाद एक कई राज्यों में जीत हासिल करने के बाद अब बिहार में एक्टिव हो गई है। इस बीच, आज शाम नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। केवल बीजेपी कोटे से 7 मंत्री शपथ लेंगे। इससे बीजेपी का दबदबा बिहार की नीतीश सरकार में और भी बढ़ जाएगा।
ये नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ-
- राजू सिंह- राजपूत
- कृष्ण कुमार मंटू- कुर्मी
- विजय मंडल- अति पिछड़ा
- जीवेश मिश्रा- भूमिहार
- संजय सरावगी- वैश्य
- मोतीलाल- अति पिछड़ा (तेली )
- डॉ सुनील- कुशवाहा
दिलीप जायसवाल का इस्तीफा
ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार से बीजेपी बिहार के जातीय और क्षेत्रीय समीकरण साधने की कोशिश कर रही है। बिहार सरकार में अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं। बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 7 मंत्री पद की जगह खाली है। नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़कर जनवरी 2024 में बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी, उस समय 30 सदस्य मंत्री बने थे। बीजेपी से 16 मंत्री, जिसमें दो डिप्टी सीएम भी शामिल थे। जेडीयू कोटे से 13 मंत्री बनाए गए थे। वहीं, एक जीतन राम मांझी की पार्टी से मंत्री हैं। बीजेपी कोटे के मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
बीजेपी दफ्तर के अंदर की तस्वीर, आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी 7 विधायक एक साथ बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें-
झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि पर भारी बवाल, दो गुटों में जमकर पथराव और आगजनी
जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, राजौरी में सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
[ad_2]
Source link