JEE Main 2025 में 300 में से 300 अंक, टॉपर ओम प्रकाश से सुनें ये कमाल कैसे किया – India TV Hindi

JEE Main 2025 में 300 में से 300 अंक, टॉपर ओम प्रकाश से सुनें ये कमाल कैसे किया – India TV Hindi

[ad_1]

 JEE Main 2025 सेशन 1 में 300 में से 300 अंक लाने वाले टॉपर ओम प्रकाश

Image Source : ANI
JEE Main 2025 सेशन 1 में 300 में से 300 अंक लाने वाले टॉपर ओम प्रकाश

बीते कल यानी 11 फरवरी 2025 को JEE Main 2025 सेशन 1 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की तरफ से घोषित किया गया। इस परीक्षा के परिणाम में 14 कैंडिडेट्स ने कमाल ही कर दिया, 14 कैंडिडेट्स ने इसमें 100 स्कोर(NTA स्कोर) किया। इन टॉपर्स में एक नाम ओम प्रकाश है। ओम प्रकाश ने जेईई मेन सेशन 1 के रिजल्ट में 300 में से 300 अंक हासिल करके झंडे गाड़ दिए हैं। ओम प्रकाश ने बताया कि इसके लिए उन्होंने तीन साल कड़ी मेहनत की है। 

JEE Main 2025 सेशन 1 के टॉपर्स में से एक ओम प्रकाश कहते हैं, “मेरा इस बार 300 आउट ऑफ 300 आया है। मेरी मेहनत बहुत सफल हुई है। मेरी उम्मीद नहीं थी कि इतना अच्छा हो पाएगा। मैंने तो मेरा पूरा बेस्ट दिया था जब एग्जाम दिया था। पर फिर भी जो मेरा रिजल्ट आया है उससे मैं बहुत खुश हूं। इसके लिए तीन साल की मेहनत की है।” 

‘पेरेंट्स की तरफ से हर दिन सपोर्ट’

ओम प्रकाश आगे कहते हैं, “पेरेंट्स की तरफ से हर दिन सपोर्ट मिलता है। मम्मी तो मेरे साथ ही रहती हैं वो इमोशनल सपोर्ट देती हैं। पापा से मैं हर दिन फोन पर बात करते रहता हूं। जब भी उनको टाइम मिल जाता है वे यहां आ जाते हैं।”

ओम प्रकाश प्रकाश ने यह भी कहा, “कोई अगर रिजल्ट बुरा हो गया तो उसपर सोचेंगे तो आपका फायदा नहीं होने वाला। इससे अच्छा आप देखेंगे कि उसमें क्या गलतियां हुईं उसपर काम कीजिए। फ्यूचर में जो एग्जाम अटेंप्ट कर रहे हैं उसपर फोकस कीजिए।”

Latest Education News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content