IND vs NZ: ICC टूर्नामेंट में किसका पलड़ा है भारी, आंकड़े देखकर टेंशन में आ जाएंगे कप – India TV Hindi

IND vs NZ: ICC टूर्नामेंट में किसका पलड़ा है भारी, आंकड़े देखकर टेंशन में आ जाएंगे कप – India TV Hindi

[ad_1]

Rohit Shamra

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

02 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। ऐसे में अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में नंबर एक स्थान के लिए लड़ाई लड़ेंगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।

ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

भारत के लिए यह मैच इस जीतना इतना आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड के ऐसी टीम है जिसने अक्सर ICC टूर्नामेंट में भारत को परेशान किया है। ICC टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड को भी देखें तो वहां कीवी टीम का पलड़ा साफतौर भारी है। भारत और न्यूजीलैंड ICC टूर्नामेंट्स में अब तक 14 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से भारत को 5 को मैचों में जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड ने 9 बार बाजी मारी है।

2023 वनडे वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड हुई थी आमने-सामने

वहीं ICC इवेंट्स में पिछले पांच मैचों में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो वहां भी मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। पिछले पांच मैचों में से दो मैच भारत ने जीते हैं, तो वहीं दो मुकाबला न्यूजीलैंड के नाम रहा है। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारत और न्यूजीलैंड ICC टूर्नामेंट में आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल में आमने-सामने हुई थी, जहां भारत ने जीत दर्ज करके फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

IND बनाम NZ Predicted Playing 11 

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

न्यूजीलैंडः विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मााइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओरुर्के

यह भी पढ़ें

रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाकर करुण नायर ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, जानें इसके पीछे का राज

सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, इन टीमों का टूटा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने का सपना

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content