IND vs ENG: 416 दिन बाद भारत ने जीती ODI सीरीज, रोहित के शतक से इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराया – India TV Hindi

IND vs ENG: 416 दिन बाद भारत ने जीती ODI सीरीज, रोहित के शतक से इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराया  – India TV Hindi

[ad_1]

IND vs ENG

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और जोस बटलर

IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर बड़ा कमाल कर दिया। टीम इंडिया ने लगातार 2 मैच जीतकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस तरह टीम इंडिया ने 416 दिन बाद वनडे सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा किया। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज 1 साल 1 महीने पहले यानी 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के घर में जीती थी। तब से टीम इंडिया को वनडे सीरीज में जीत की तलाश थी। पिछले साल टीम इंडिया ने श्रीलंका में एकमात्र 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 2-0 से हराया था। 

कटक में खेले गए इस दूसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 304 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक की बदौलत जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रनों शानदार कप्तानी पारी खेली। इस शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 धमाकेदार छक्के जड़े। रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। 

भारत ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 9वीं वनडे सीरीज जीती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड से पिछले 40 सालों में एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया ने अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content