IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर – India TV Hindi

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर – India TV Hindi

[ad_1]

IND vs AUS

Image Source : GETTY
आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग की घोषणा की जिसमें मिचेल मार्श का शामिल नहीं हैं। मार्श की जगह 31 साल के धाकड़ ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। वेबस्टर सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते नजर आएंगे। इस बीच भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी बहुत बड़ा खुलासा हो गया। टीम इंडिया के हेड कोच ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। हेड कोच के मुताबिक, सिडनी टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाश दीप नहीं खेल पाएंगे।

भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप को पीठ में अकड़न के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट से गुरुवार को बाहर कर दिया गया। आकाश ब्रिसबेन और मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए थे। वह थोड़ा बदकिस्मत रहे क्योंकि इन दो टेस्ट मैचों के दौरान उनकी गेंदबाजी में कई कैच छूट गए। 

हेड कोच ने की पुष्टि

भारत के कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आकाश दीप पीठ की समस्या के कारण बाहर हैं। उन्होंने कहा कि पिच को देखने के बाद प्लेइंग इलेवन का फैसला किया जाएगा। 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर फेंके और जो उनकी पीठ में परेशानी की वजह हो सकती है। आकाश की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए उसे पांचवां और अंतिम मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किस गेंदबाज को मौका मिलता है।

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: कौन है 31 साल का धाकड़ ऑलराउंडर जो भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू, बेहद खतरनाक है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में होगा बड़ा करिश्मा, सिडनी में बुमराह वो करेंगे जो भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content