IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद मिस किए इतने मैच – India TV Hindi

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद मिस किए इतने मैच – India TV Hindi


Image Source : GETTY
रोहित शर्मा: सिडनी टेस्ट मैच से रहेंगे बाहर।

IND vs AUS Sydney Test Match: रोहित शर्मा भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान सिडनी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें मुकाबले से बाहर रहेंगे, जिसमें उनकी जगह पर टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी को एकबार फिर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभालते हुए दिखाई देंगे। रोहित के इस फैसले के पीछे की सबसे बड़ी वजह को उनका और भारतीय टीम दोनों का खराब प्रदर्शन माना जा रहा है, जिसमें मेलबर्न के मैदान पर खेले गए इस सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को एक ऐसी हार का सामना करना पड़ा जिसमें वह मैच को आसानी से ड्रॉ भी करा सकते थे, वहीं रोहित का भी इस दौरे पर बल्ले से काफी निम्न स्तर का प्रदर्शन देखने को मिला।

रोहित के टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद से अब तक सिर्फ 4 मैच किए मिस

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए रोहित शर्मा को चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं वह अभी भी वनडे और टेस्ट में इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। रोहित ने मार्च 2022 में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कप्तानी की थी जिसके बाद से उन्होंने अब तक सिर्फ 4 मैचों को ही मिस किया है, इसमें से 2 मुकाबलों में जहां केएल राहुल ने इस जिम्मेदारी को निभाया था तो वहीं 2 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी को संभाला था।

चार में से टीम इंडिया ने जीते तीन मुकाबले

टेस्ट में साल 2022 में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई के महीने में हुए एक टेस्ट को पहली बार बतौर कप्तान मिस किया था, जिसमें बुमराह ने टीम का नेतृत्व किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसी साल आखिर में टीम इंडिया ने बांग्लादेश का दौरा किया था जिसमें रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला था, जिसमें से एक को उन्होंने 188 रनों से अपने नाम किया था तो एक मैच 3 विकेट से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच को रोहित ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से मिस किया था जिसमें बुमराह ने कप्तानी संभाली थी और इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट में तोड़ सकते हैं राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, 38 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास

बांग्लादेशी गेंदबाज का नए साल में बड़ा कमाल, T20 क्रिकेट इतिहास आया तीसरा सबसे शानदार स्पेल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content