ICC ने बांग्लादेश की शोहली अख्तर पर बैन लगाया: विमेंस वर्ल्ड कप में फिक्सिंग की कोशिश की; बैन होने वाली पहली महिला क्रिकेटर

[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्क55 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शोहली अख्तर ने बांग्लादेश के लिए 13 टी-20 खेले।
बांग्लादेश की स्पिनर शोहली अख्तर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है। उन्हें 2023 के विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में फिक्सिंग करने का दोषी पाया गया। शोहली करप्शन के कारण बैन होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं।
अख्तर ने ICC के आर्टिकल 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.7 का उल्लंघन किया। शोहली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, इसलिए उन्हें 5 ही साल तक के लिए बैन किया गया। उनका बैन 10 फरवरी 2025 से शुरू होकर फरवरी 2030 तक बना रहेगा।
शोहली ने साथी प्लेयर को भी करप्शन के लिए उकसाया ICC के अनुसार, ’14 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले शोहली ने अपनी साथी प्लेयर को मैसेज किया। उन्होंने वॉइस नोट भेजकर साथी प्लेयर को बांग्लादेश के अगले मैचों में फिक्सिंग करने के लिए उकसाया।

शोहली अख्तर ने अपनी टीम की प्लेयर को फिक्सिंग करने के लिए उकसाया था।
अख्तर ने साथी खिलाड़ी को बताया कि उनका ‘कजिन’ अपने मोबाइल पर सट्टा लगाता है। कजिन चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खिलाड़ी पेस बॉलर के खिलाफ उसी गेंद पर हिट विकेट हों, जिस पर उन्हें कहा जाए। अगर खिलाड़ी ने फिक्सिंग की तो उन्हें 20 लाख बांग्लादेश टका मिलेंगे। पैसा वहीं से आएगा, जहां उनका कजिन सट्टा लगाएगा।
अख्तर ने साथी प्लेयर से कहा कि उन्हें चाहिए तो 20 लाख से ज्यादा भी मिल सकता है। दोनों की बातें सीक्रेट रहेंगी और खिलाड़ी चाहे तो इस डील को मना भी कर सकती है। अख्तर ने वॉइस नोट में ही कहा कि बात खत्म होने के बाद वे मैसेज को डिलीट कर देंगी। उन्होंने मैसेज को फिर डिलीट भी कर दिया।’
साथी प्लेयर ने डील नहीं मानी ICC ने बताया कि शोहली ने जिस प्लेयर से फिक्सिंग की बात कही थी, उसने डील नहीं मानी और कम्प्लेन कर दी। उन्होंने ICC को वॉइस नोट की कॉपी भी भेजी। एंटी करप्शन यूनिट (ACU) से बात करते हुए शोहली ने अपना जुर्म मान लिया। हालांकि, उन्होंने बताया कि वे बस कजिन को यह बताना चाह रही थी कि बांग्लादेश टीम की कोई भी प्लेयर करप्शन में शामिल नहीं है।
अख्तर ने कहा कि वे बस अपनी प्लेयर को चैलेंज कर रही थी। उन्होंने स्क्रीनशॉट दिखाकर कहा कि वे करप्शन में शामिल नहीं है। हालांकि, रिव्यू में पता चला कि स्क्रीनशॉट खिलाड़ी को उकसाने के बाद 14 फरवरी को लिए गए थे।

शोहली अख्तर पर 2030 तक के लिए क्रिकेट से बैन लग गया है।
अख्तर ने आखिर में गलती मान ली ICC ने बताया कि अख्तर ने पूछताछ के बाद अपनी गलती मान ली। उन्होंने बताया कि स्क्रीनशॉट वाले मैसेज उन्होंने खुद को ही 2 अलग मोबाइल के जरिए किए थे। अख्तर ने माना कि वे 2022 से ही बूकी के संपर्क में थीं। वे तभी करप्शन में शामिल हो चुकी थीं।
अख्तर ने 15 मैच खेले 36 साल की शोहली अख्तर ने बांग्लादेश के लिए 2 वनडे और 13 टी-20 खेले। इनमें उन्होंने 11 विकेट लिए। टी-20 में उनके नाम 8 और वनडे में 3 विकेट रहे। वनडे में उन्होंने बैट से 6 रन भी बनाए।
[ad_2]
Source link