Fact Check: JNU का नाम बदलकर हो गया डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी? यहां जानें सच – India TV Hindi

Fact Check: JNU का नाम बदलकर हो गया डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी? यहां जानें सच – India TV Hindi


Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

India Tv Fact Check: सोशल मीडिया पर एक दावा जमकर वायरल किया जा रहा है कि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का नाम बदल दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि अब JNU का नाम डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय कर दिया गया है। हाल ही में राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान पर राजनीतिक हंगामे के बीच ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है। हालांकि, जब India Tv ने इस दावे का फैक्ट चेक किया तो ये खबर बिल्कुल झूठ निकली है।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और X पर कई अकाउंट्स की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का नाम बदलकर अब डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय कर दिया गया है। फेसबुक पर K Shankar नाम के यूजर ने लिखा- “बीजेपी ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर डॉ. बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय कर दिया है।” वहीं, X पर Aafreen_ Qureshi नाम की यूजर ने भी ठीक ऐसा ही दावा किया है।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT

फैक्ट चेक।

India Tv ने की पड़ताल

चूंकि, सोशल मीडिया पर JNU का नाम बदलने का दावा जमकर वायरल हो रहा था, इसलिए हमने इसकी पड़ताल करने की ठानी। सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च की मदद से ये JNU का नाम बदले जाने की खबर को सर्च किया। हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें ऐसा कोई दावा किया गया हो। हालांकि, हमें The Economic Times द्वारा 18 फरवरी 2021 की एक खबर मिली। इस खबर में बताया गया है कि तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि जेएनयू का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। खबर के मुताबिक, साल 2020 में तत्कालीन भाजपा महासचिव सीटी रवि ने जेएनयू का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर बदलने का प्रस्ताव रखा था।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT

फैक्ट चेक।

कहीं नहीं मिला नाम बदलने का जिक्र

हमें अब तक ऐसी कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली थी जिसमें ये कहा गया हो कि जेएनयू का नाम बदल दिया गया है। इसलिए हमने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट देखी। इसके बाद हम केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आधिकारिक X हैंडल पर भी गए। हमने JNU की भी आधिकारिक वेबसाइट चेक की। हालांकि, कहीं भी हमें जेएनयू का नाम बदलने के बारे में जानकारी नहीं मिली। मामला साफ था कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह से झूठा था।

Fact Check में क्या निकला?

India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का नाम बदलकर डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय किए जाने का दावा झूठा है। सरकार की ओर से ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। लोगों को ऐसे दावे से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? जानें वायरल तस्वीर का सच

Fact Check: पुलिस की वर्दी में मदद करने वाला यह वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है, जानें क्या है सच्चाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content