Explainer: सर्दियों के मौसम में क्यों होती है बारिश? दिल्ली-NCR में ठिठुरे लोग – India TV Hindi

Explainer: सर्दियों के मौसम में क्यों होती है बारिश? दिल्ली-NCR में ठिठुरे लोग – India TV Hindi


Image Source : PTI/FILE
दिल्ली में हुई बेमौसम बारिश ने ठंड बढ़ाई

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार को दिनभर बारिश भी होती रही, जिसके बाद ठंड बढ़ गई। लेकिन लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठने लगा कि ये बेमौसम बरसात क्यों हो रही है? दिसंबर के महीने में जब ठंड पड़नी चाहिए, तब बारिश क्यों परेशान कर रही है?

क्यों हो रही बारिश?

जानकारों का कहना है कि इस बेमौसम बारिश के पीछे की वजह पश्चिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है। दरअसल भूमध्य सागरीय क्षेत्र में जब एक लो प्रेशर वाला तूफान आता है तो इसकी हवाएं उत्तर-पश्चिम की तरफ चलती हैं। इसका असर ये होता है कि वायुमंडल के साथ प्रक्रिया के तहत ये बारिश और बर्फबारी करवाती हैं। 

यही वजह है कि दिसंबर में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। इसी की वजह से कोहरा भी होता है। हालांकि हर बार ऐसा हो, ये निश्चित नहीं है। आने वाले समय में भी अगर पश्चिम विक्षोभ आगे बढ़ता है तो इसका असर बारिश के रूप में दिखाई दे सकता है।

कुछ के लिए अमृत और कुछ के लिए जहर है ये बेमौसम बारिश

सर्दियों में जो बारिश होती है, उससे रबी की फसलों को फायदा होता है। इसके अलावा जिन जगहों पर धूल और प्रदूषण का बोलबाला रहता है, उन जगहों पर हवा साफ हो जाती है और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती है। 

वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में ये बेमौसम बारिश जहर के समान है। यहां लैंडस्लाइड, एक्सीडेंट, कम्यूनिकेश ब्रेक जैसी तमाम परेशानियां हो जाती हैं। बर्फबारी ज्यादा होने से रास्ते भी ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है।

दिल्ली में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश

दिल्ली में शुक्रवार को जो बारिश हुई, वह 101 सालों में दिसंबर में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण दिनभर तापमान सामान्य से कम रहा। राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिसंबर 1923 को एक ही दिन में सबसे अधिक बारिश हुई थी, जो 75.7 मिमी थी।

1901 में आंकड़े दर्ज किये जाने के बाद से दिसंबर 2024 बारिश के मामले में अब तक का पांचवा सर्वाधिक बारिश वाला महीना रहा। आईएमडी ने कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं।

नए साल में बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में नए साल यानी 1 जनवरी के बाद फिर बारिश होने के आसार हैं। 2 जनवरी (गुरुवार) को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content