EVM से खफा-खफा ठाकरे, महाराष्ट्र चुनाव के 2 महीने बाद बोले- लोगों ने अधिकार खो दिया.. – India TV Hindi

[ad_1]
उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने EVM पर एक बार फिर बयान दिया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के कारण लोगों ने यह जानने का अधिकार खो दिया है कि उन्होंने किसे वोट दिया। ठाकरे ने मतपत्र के जरिए चुनाव की व्यवस्था की वकालत करते हुए कहा कि देश को फिर से इसी प्रणाली को अपनाना चाहिए, ताकि मतदाता को यह पता चले कि उन्होंने किसे वोट दिया है।
“मतदान का महत्व नहीं रह गया”
उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में बीजेपी और उसके पूर्ववर्तियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि आज़ादी की लड़ाई में भाग न लेने वाले लोग देश के शासन में काबिज हो गए हैं। ठाकरे ने यह भी कहा कि अब मतदान का कोई महत्व नहीं रह गया है और यह सरकार लोकतंत्र के बुनियादी अधिकारों को खत्म कर रही है।
ठाकरे ने पूछा- क्या यही लोकतंत्र है?
उन्होंने कहा, “जब मतदान मतपत्र के माध्यम से होता था, तो हमें यह पता होता था कि हमने किसे वोट दिया। अब यह अधिकार छीन लिया गया है, क्या यही लोकतंत्र है?” उद्धव ठाकरे ने कहा, “ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है या नहीं, यह एक तकनीकी सवाल है, लेकिन सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है।”
उद्धव गुट ने 20 सीटें जीती थीं
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) का घटक है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे। उद्धव ठाकरे ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 97 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से 20 सीटों पर जीत हासिल की थी। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
“नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं”, तेजस्वी यादव ने क्यों कसा तंज?
[ad_2]
Source link