Erode East bypoll 2025 LIVE: 237 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी, 9 बूथ संवेदनशील – India TV Hindi

Erode East bypoll 2025 LIVE: 237 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी, 9 बूथ संवेदनशील – India TV Hindi


Image Source : PTI
तमिलनाडु के इरोड में उपचुनाव, वोटिंग जारी

चेन्नई: तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान निर्वाचन क्षेत्र के 237 मतदान केंद्रों पर आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया  है और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर राजा गोपाल सुनकारा ने बताया कि बुधवार (5 फरवरी, 2025) को मतदान के सुचारू संचालन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं और मतदाताओं से बिना किसी परेशानी के अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह किया गया है। 

LIVE UPDATES


 

अधिकारियों ने कहा कि ठंड की वजह से लोग मतदान की शुरुआत में बड़ी संख्या में नहीं आये, लेकिन बाद में दिन में अधिक मतदाताओं के आने की उम्मीद है।

 

जिलाधिकारी राजा गोपाल सुंकारा मतदान करने वाले शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे। 

44 निर्दलीय समेत कुल 46 उम्मीदवार मैदान में हैं, हालांकि लड़ाई सत्तारूढ़ द्रमुक और अभिनेता-राजनेता सीमान की नाम तमिलर काची (एनटीके) के बीच है।

द्रमुक ने पूर्व विधायक वी सी चंद्रकुमार को मैदान में उतारा है जबकि एम के सीतालक्ष्मी एनटीके की पसंद हैं।

कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उपचुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

 

छुट्टी का किया गया है ऐलान

मतदान की सुविधा के लिए निर्वाचन क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी संगठनों में छुट्टी घोषित की गई है। इसके अतिरिक्त, जिले और आसपास के जिलों में काम करने वाले निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बुधवार को सवैतनिक अवकाश के हकदार हैं। उन्होंने कहा, “अगर छुट्टी देने में कोई उल्लंघन पाया गया तो संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बाहरी लोगों को कल शाम को समाप्त हुए शांतिपूर्ण अभियान के बाद निर्वाचन क्षेत्र से बाहर जाने के लिए कहा गया है।

नौ मतदान केंद्र हैं संवेदनशील

राजा गोपाल सुनकारा ने कहा कि, मतदान कुल 237 बूथों में होगा जिनमें से नौ से अधिक बूथों की पहचान संवेदनशील होने के कारण अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। इन मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और चौबीसों घंटे निगरानी के लिए कैमरे लगाये गये हैं।

इरोड निर्वाचन क्षेत्र में 2,27,546 मतदाता हैं। सुनकारा ने कहा, ”मतदाता मतदान के लिए 12 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने कहा कि नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है और सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। 

सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि बूथों पर 1,500 पुलिस कर्मी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की तीन कंपनियां तैनात की गईं। अब तक चुनाव संबंधी कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन पर आवश्यक कार्रवाई की गयी है.

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content