EPFO फ्रॉड पर उथप्पा बोले- मेरा कोई रोल नहीं: इन कंपनियों ने मेरा उधार नहीं लौटाया, कई साल पहले डायरेक्टर पोस्ट से इस्तीफा दिया

EPFO फ्रॉड पर उथप्पा बोले- मेरा कोई रोल नहीं:  इन कंपनियों ने मेरा उधार नहीं लौटाया, कई साल पहले डायरेक्टर पोस्ट से इस्तीफा दिया


बेंगलुरु12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने EPFO फ्रॉड मामले में कहा कि कंपनी में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उथप्पा ने कहा कि उन्होंने कंपनी से कई साल पहले इस्तीफा दे दिया था।

उथप्पा ने शनिवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट के जरिए अपना पक्ष रखा। 37 साल के पूर्व क्रिकेटर ने लिखा- ‘भविष्य निधि अधिकारियों ने बकाया भुगतान की मांग करते हुए नोटिस जारी किए हैं। इसका जवाब हमारी कानूनी टीम ने दिया है।’

21 दिसंबर को पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ पुलकेशीनगर थाने से अरेस्ट वारंट जारी हुआ। आरोप है कि उथप्पा की कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा गया, लेकिन अकाउंट में जमा नहीं किया गया।

उथप्पा की सोशल मीडिया पोस्ट

रॉबिन उथप्पा ने X पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी।

रॉबिन उथप्पा ने X पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी।

EPFO केस पर उथप्पा का जवाब

1. काम में मेरी सक्रिय भूमिका नहीं उथप्पा ने कहा, “पीएम केस में मैं स्ट्रॉबेरी लेंसेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटॉरस लाइफ स्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के साथ अपनी भागीदारी पर स्पष्टीकरण देना चाहता हूं। 2018-19 में मुझे इन कंपनीज का डायरेक्टर बनाया गया था, क्योंकि मैंने उन्हें फाइनेंशियली सपोर्ट किया था। कंपनी के कामकाज में मेरी सक्रिय भूमिका नहीं थी।

2. मैं टीवी प्रेजेंटेटर, कंपनी के लिए समय नहीं उथप्पा ने कहा, “एक प्रोफेशनल क्रिकेटर, TV प्रिजेंटर और कमेंटेटर होने के नाते मेरे पास इन कंपनियों का संचालन करने के लिए मेरे पास समय नहीं था। संबंधित कंपनीज ने खुद मेरे शामिल नहीं होने की पुष्टि करने वाले डाक्यूमेंट उपलब्ध कराए हैं।”

3. कंपनियों ने मेरा उधार नहीं लौटाया क्रिकेटर ने कहा, “इस मामले से जुड़ी कंपनियां मेरे द्वारा उधार दिए गए पैसे लौटाने में असफल रहीं। ऐसे में मुझे कानूनी कदम उठाने पड़े। ये मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। मैंने कई साल पहले डायरेक्टर की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है।”

दुबई में रह रहे हैं रॉबिन उथप्पा

दरअसल, बेंगलुरु के रीजनल EPFO कमिश्नर शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने 4 दिसंबर को रॉबिन उथप्पा को करीब 23 लाख रुपए जमा करने का वारंट जारी किया था। पुलकेशीनगर थाना पुलिस जब वारंट रिसीव कराने गई तो रॉबिन अपने घर पर नहीं मिले थे। बताया जा रहा है कि वे अपनी फैमली के साथ दुबई में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक- 27 दिसंबर तक पैसा जमा नहीं कराया गया तो रॉबिन अरेस्ट हो सकते हैं।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप विनर टीम के ओपनर थे रॉबिन

रॉबिन उथप्पा 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

रॉबिन उथप्पा 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

रॉबिन उथप्पा 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। रॉबिन ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 8 रन बनाए थे। इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के बीच बॉल आउट हुआ था। इसमें धोनी ने एक बॉल फेंकने के लिए रॉबिन को मौका दिया था। रॉबिन की बॉल स्टंप में लगी थी।

———————————————–

रॉबिन उथप्पा की यह खबर भी पढ़िए…

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ शनिवार को अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक- रॉबिन कपड़े बनाने वाली कंपनी सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर और मैनेजर हैं। उन पर आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा गया, लेकिन अकाउंट में जमा नहीं किया गया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content