CHUNAV MANCH: झूठ की मियाद पूरी हो गई, जनता फैसला करेगी-मनोज तिवारी – India TV Hindi

CHUNAV MANCH: झूठ की मियाद पूरी हो गई, जनता फैसला करेगी-मनोज तिवारी – India TV Hindi

[ad_1]

Manoj Tiwari

Image Source : INDIA TV
मनोज तिवारी

CHUNAV MANCH:  दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। इंडिया टीवी पर दिन भर चलने वाले कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में सियासत के कई दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने भी इस कॉन्क्लेव में सवालों का जवाब दिया। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि झूठ की मियाद पूरी हो गई है। अब दिल्ली की जनता 5 फरवरी को फैसला करेगी।

न झुग्गी टूटेगी, न कोई सुविधा बंद होगी

मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे पूरा करती है। उन्होंने कहा कि हमारी सत्ता आए न आए यह हमारा दर्द नहीं है, हमारा दर्द है कि दिल्ली की हालत कैसे सुधरे। दिल्ली में झूठ फैलाया जा रहा है कि बीजेपी आएगी तो  200 यूनिट बिजली, 20 हजार लीटर पानी और बहनों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा बंद कर दी जाएगी। लेकिन हम यह कहते हैं कि हम कोई सुविधा बंद नहीं करेंगे बल्कि बढ़ाएंगे। 13 हजार बसें देकर दिल्ली को और बेहतर सुविधा देंगे..  दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी फ्री है लेकिन क्या वह पीने लायक है? दिल्ली में ना तो किसी की झुग्गी टूटेगी, न कोई सुविधा बंद होगी। आयुष्मान योजना का लाभ दिल्ली के लोग सकेंगे।

झूठ की मियाद पूरी हो गई

मनोज तिवारी ने कहा कि जब केंद्र दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस वे, एनएच-24, रैपिड रेल जैसी सुविधाएं मुहैया करा सकत है तो फिर दिल्ली की हालत तो और बेहतर की जा सकती है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ की मियाद बहुत हो गई। 10 साल पहले भी वह कहते थे कि यमुना साफ करेंगे। 10 साल बाद भी वह रहे हैं कि हम यमुना को साफ करेंगे।बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। आम आदमी पार्टी जहां लगातार चौथी बार दिल्ली की सत्ता में आने का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी 27 साल का वनवास खत्म होने की बात कह रही है। उधर, कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी है।

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता हमें मौका देगी और हम यमुना को साबरमती रिवर फ्रंट की तरह बना देंगे। 5 साल के अंदर 100 नए स्कूल और 10 नए कॉलेज बनाकर देंगे.. यह हमारा वादा है। वहीं उन्होंने सीएम के चेहरे पर कहा कि क्या 2017 में यूपी में योगी आदित्यनाथ सीएम चेहरा थे? महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सीएम चेहरा थे? हमारा कोई कार्यकर्ता आता है और गुड गर्वनेंस की मिसाल खड़ी कर देता है। मनोज तिवारी ने मनीष सिसोदिया को भगोड़ा बताया और कहा कि सिसोदिया को पटपड़गंज क्यों छोड़ना पड़ा? वहीं केजरीवाल के बारे में उन्होंने कहा कि जो बच्चों की कसम खाकर फिर पलट जाता है तो उस आदमी पर कौन भरोसा करेगा?

 

 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content