CHUNAV MANCH: केजरीवाल ने 10 साल में दिल्ली का बंटाधार किया-पीयूष गोयल – India TV Hindi

CHUNAV MANCH:  केजरीवाल ने 10 साल में दिल्ली का बंटाधार  किया-पीयूष गोयल – India TV Hindi

[ad_1]

Chunav manch, India tv, Piyush Goel

Image Source : INDIA TV
चुनाव मंच में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,

CHUNAV MANCH: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग में अब करीब 10 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। सभी सियासी दल चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। इंडिया टीवी पर दिन भर चलने वाले कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में सियासत के कई दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी इस कॉन्क्लेव में शामिल हुए।

दिल्ली की जनता कट्टर बेईमान को हराकर छोड़ेगी

पीयूष गोयल ने अरविंद केजरीवाल के इस आरोप पर कि बीजेपी अपने मेनिफेस्टो पर चुनाव लड़े, आप के मेनिफेस्टो पर क्यों चुनाव लड़ रही है? पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। लोगों के मन में नया विश्वास पैदा हुआ है। पीएम मोदी के किए हुए कामों के बलबूते पर केंद्र में तीसरी बार सरकार बनी है। पीयूष गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झूठे वादे किए। लोगों को बुनियादी जरूरतों से वंचित रखकर 10 साल में दिल्ली का बंटाधार किया। लोगों में आक्रोश है। जो कहा था वो तो किया नहीं। लेकिन दिल्ली को 10 साल में बुरी हालत में लाकर छोड़ दिया है। दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है कि कट्टर बेईमान को हराकर छोड़ेंगे।

मोदी जी का  मॉडल ऑफ डेवलपमेंट दिल्ली में लागू करेंगे

पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी जी का जो मॉडल ऑफ डेवलपमेंट है, उसे हम दिल्ली में लागू करेंगे। गोयल ने कहा कि जिन सुविधाओं की बात केजरीवाल करते हैं तो मोहल्ला क्लिनिक कहां हैं, 17 प्रतिशत लोग प्राइवेट स्कूलों में जाते हैं। सुधार कम और बेईमानी ज्यादा करते हैं। 

केजरीवाल का नकाब उतर चुका है

केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि केजरीवाल का शीशमहल घोटाला सामने है कि किस तरह से उन्होंने बजट का मिसयूज किया है। जनता के पैसे इस प्रकार से एक व्यक्ति के सुख सुविधाएं पर खर्च करना कहां तक सही है। केजरीवाल कहते थे कि हम कोई सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे। लेकिन उनकी हकीकत सामने आ गई है। उनका नकाब उतर चुका है।

पीयूष गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने अपने झूठ पकड़े जाने पर दूसरों पर अनाप-शनाप आरोप लगाने का काम किया है। केजरीवाल ने दिल्ली के बजट को अपनी जागीर समझ कर पैसों का गलत उपयोग किया। लेकिन बीजेपी जो वादे करती है उसे पूरा भी करती है।

वादा पूरा करते हैं, यूपी का उदाहरण सामने है

बीजेपी के वादों (मुफ्त की रेवड़ी)पर  पीयूष गोयल ने कहा कि मैं एक उदाहरण देना चाहता हूं। यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मेनिफेस्टो में कुछ वादे किए। हमने उसे लागू किया। मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं। पहला सवाल यही होता है कि पैसा कहां से आएगा। हमारे तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने एक-एक विषय सामने रखा। सैंड माफिया, लैंड माफिया घोटाला, लिकर में ठेके आदि को लेकर सोर्स ऑफ रेवन्यू पर चर्चा किया और फिर 2017 में के चुनाव में जो वादा किया उसे पूरा किया। सैंड माफिया को खत्म किया, लैंड माफिया को खत्म किया, लिकर माफिया को खत्म कर राजस्व में वृद्धि हुई। 

दिल्ली के लोगों का जीवन बेहतर बनाएंगे

पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली में यमुना की सफाई हो, गलियों में उचित बिजली व्यवस्था हो, गलियों की सफाई हो, दिल्ली का प्रदूषण कैसे कम किया जाएगा, ईज ऑफ डूईंग पर काम करके हर दिल्लीवासी के जीवन को बेहतर बनाने का काम करेंगे। पीयूष गोयल ने कहा कि केजरीवाल की लोकप्रियता कम हो रही है, दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है कि केजरीवाल को घर बिठा देंगे।

बजट को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर पीयूष गोयल ने कहा कि अब केंद्र सरकार को सलाह देने लगे हैं। हम आपको बता दें कि पीएम मोदी जी का हर बजट विकसित भारत के लिए होता है। देश को आगे बढ़ाने वाला बजट होता है। आनेवाले वर्षों में भारत कैसे अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर पहुंचेगा, उसका नींव रखने वाला बजट एक फरवरी को पेश होगा। केजरीवाल बजट को लेकर चिंता नहीं करें।

प्रदूषण कम करने को लेकर केजरीवाल उदासीन

गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार की कभी प्राथमिकता ही नहीं रही कि प्रदूषण को कैसे कम करें। दिल्ली में 12 सौ ई-बसें केंद्र सरकार ने दी। कंस्ट्रक्शन में कैसे प्रदूषण कम करें, इस पर भी उनका रवैया उदासीन रहा। गोयल ने कहा कि कई तरह की योजनाएं केंद्र सरकार की ओर से आ रही हैं लेकिन दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार और अपने अंदरूनी  झगड़ों से फुर्सत नहीं है। 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। आम आदमी पार्टी जहां लगातार चौथी बार दिल्ली की सत्ता में आने का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी 27 साल का वनवास खत्म होने की बात कह रही है। उधर, कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content