AFG vs AUS: आज होगी अफगानिस्तान की असली परीक्षा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी – India TV Hindi

AFG vs AUS: आज होगी अफगानिस्तान की असली परीक्षा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी – India TV Hindi

[ad_1]

Afghanistan cricket team

Image Source : PTI
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Australia vs Afghanistan: चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच इस वक्त और भी बढ़ा हुआ है। खास तौर पर ग्रुप बी के समीकरण इतने गुंथे हुए हैं कि कोई भी ये भविष्यवाणी करने से कतरा रहा है कि कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। लेकिन आज ये गुत्थी काफी हद तक सुलझने की संभावना है। जब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। अगर देखा जाए तो इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस से बाहर करने के बाद अफगानिस्तान की असली परीक्षा तो अब होगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को भले ही मजबूत टीम माना जाता हो, लेकिन उनके लिए भी राह आसान तो कतई नहीं है। 

लाहौर में खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने सामने होंगी। ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा। खास तौर पर अगर आज अफगानिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो वे सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेगी। ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तीन तीन अंक लेकर पहले और दूसरे स्थान पर हैं। वहीं अफगानिस्तान के दो अंक हैं। आज का मैच जीतकर अफगानिस्तान के चार अंक हो जाएंगे और टीम टेबल टॉपर बनकर बाकी सभी को पछाड़ देगी। 

ऑस्ट्रेलिया से कभी वनडे में नहीं हारा है अफगानिस्तान

इसमें कोई शक नहीं कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया है। पहले जिस तरह से इब्राहिम जादरान ने जोरदार शतक जड़ा और उसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने पांच विकेट लिए, उसके बाद अफगानी टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराना उसके लिए आसान काम नहीं होगा। ऐसा नहीं है कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में पहली बार हराया है, इससे पहले साल 2023 में  जब भारत में वनडे विश्व कप खेला गया था, त​ब भी अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पीटकर दुनियाभर को चौंका दिया था। लेकिन आंकड़े ये भी बताते हैं कि अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को अभी तक वनडे में कभी नहीं हराया है। यानी अफगानिस्तान को इतिहास लिखना होगा। 

अब तक वनडे में अफगानिस्तान को चार बार पीट चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक चार वनडे मैच हुए हैं। ​जाहिर है कि ये सारे मैच आईसीसी इवेंट में ही हुए हैं और चारो बार बाजी ऑस्ट्रेलिया ने ही मारी है। लेकिन अफगानिस्तान की टीम जिस तरह का खेल दिखा रही है, उससे कुछ भी हो सकता है। इस बीच अगर बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो आज का मैच अगर ये टीम हारती है तो फिर सेमीफाइनल में जाने और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना सपना ही बना रह जाएगा। ऐसे में आज का मैच काफी रोचक होगा। 

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन। 

यह भी पढ़ें 

भारतीय टीम के लिए आई खुशखबरी, चोटिल प्लेयर ने शुरू कर दी गेंदबाजी; सामने आया VIDEO

RCB की टीम को मिली करारी हार, स्मृति मंधाना भी फ्लॉप; गुजरात जायंट्स की कप्तान ने लगाई फिफ्टी

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content