Advantage Assam 2.0: असम को पहले दिन मिला 1.89 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव – India TV Hindi

[ad_1]
असम के बिजनेस समिट के पहले दिन मंगलवार को करीब 1.89 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव वाले 110 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दो दिन तक चलने वाले बिजनेस समिट ‘एडवांटेज असम’ के आखिर तक इस आंकड़े में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर के इस राज्य में निवेश के लिए कई टॉप पीएसयू और प्राइवेट कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके साथ ही विदेशी इकाइयों के साथ नॉन-फाइनेंशियल एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 2030 तक असम की अर्थव्यवस्था 143 अरब डॉलर की हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल राज्य की जीडीपी ग्रोथ 15.2 प्रतिशत होगी।
असम में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा टाटा पावर
अधिकारी ने बताया कि अभी तक हुए समझौतों में टाटा पावर के साथ 30,000 करोड़ रुपये, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ 7,000 करोड़ रुपये, ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ 5,850 करोड़ रुपये, अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के साथ 5,000 करोड़ रुपये, पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज लिमिटेड के साथ 3,000 करोड़ रुपये और एस्सार ग्रुप के साथ 2,100 करोड़ रुपये का समझौता शामिल है। उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रमुख समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने वाली सरकारी कंपनियों में ऑयल इंडिया लिमिटेड शामिल है, जिसने 23,300 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है।
पीएनबी, डीपी वर्ल्ड, वेलस्पन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने भी जताई प्रतिबद्धता
नुमालीगढ़ रिफाइनरी ने 10,711 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘एडवांटेज असम के पहले दिन कुल 1.89 लाख करोड़ रुपये निवेश प्रस्तावों को लेकर 114 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। जिन कंपनियों ने राज्य में निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जताई हैं, उनमें अडाणी टोटल गैस, टाटा पावर, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, एस्सार ग्रुप, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एएमयूएल, पीएनबी, डीपी वर्ल्ड, वेलस्पन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और एनआरएल आदि शामिल हैं।’’
[ad_2]
Source link