AAP ने लगाया डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकने का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब – India TV Hindi

AAP ने लगाया डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकने का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब – India TV Hindi

[ad_1]

Delhi Assembly Election 2025, Aam Aadmi Party, Delhi Police, Arvind Kejriwal

Image Source : PTI
AAP नेता एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी एक ‘डॉक्यूमेंट्री’ की स्क्रीनिंग की इजाजत न देने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा इजाजत न मिलने की वजह से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को रद्द करना पड़ा है। बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दोपहर करीब 12 बजे प्यारेलाल भवन में होनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी कैसे चल रही थी, और उनके बाहर आने के बाद क्या-क्या हुआ।

‘दुर्भाग्य से हमें इसे रद्द करना पड़ रहा है’

आम आदमी पार्टी ने स्क्रीनिंग रद्द होने की सूचना देते हुए कहा, ‘हमें आपको यह बताते हुए बहुत खेद हो रहा है कि दिल्ली पुलिस ने आज हमारे द्वारा रिलीज़ की जा रही डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। दुर्भाग्य से हमें इसे रद्द करना पड़ रहा है, लेकिन हम इसे फिर से शेड्यूल करेंगे और हम इसे किसी भी कीमत पर रिलीज़ करेंगे। हम आपको इस बारे में सूचित करते रहेंगे। असुविधा के लिए खेद है।’ आम आदमी पार्टी के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने भी एक बयान जारी किया है।

‘यह दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होगा’

वहीं, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इस आयोजन के लिए DEO कार्यालय से कोई इजाजत नहीं ली गई थी। दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘चूंकि चुनाव घोषित हो चुके हैं, इसलिए राजनीतिक दलों को डीईओ कार्यालय (यानी डीएम कार्यालय) में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा। चुनाव के दौरान यह एक मानक प्रक्रिया है। उक्त आयोजन के लिए ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई थी और इसलिए यह दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होगा। हम सभी दलों से इस समय चुनाव नियमों और विनियमों का पालन करने का आग्रह करते हैं।’



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content