10,000 रुपये तक में मिल रहा दिल्ली से प्रयागराज का स्लीपर टिकट – India TV Hindi

10,000 रुपये तक में मिल रहा दिल्ली से प्रयागराज का स्लीपर टिकट – India TV Hindi


Photo:FILE बस सर्विस

Delhi to Prayagraj Bus Ticket Price : देश-विदेश से भारी संख्या में लोग महाकुंभ में हिस्सा लेने तीर्थनगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अब 10 दिन का महाकुंभ और बचा है। 26 फरवरी महाकुंभ का अंतिम दिन है। इस दिन महा शिवरात्रि का अमृत स्नान भी होना है। इस समय परिवहन के सड़क और रेल दोनों माध्यमों से बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं। कई सारी स्पेशल ट्रेनें चलने के बावजूद रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपने निजी वाहन से भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो स्लीपर और सीटर बसों से महाकुंभ जा रहे हैं। हालांकि, किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी से उनकी जेब भी खूब हल्की हो रही है।

दिल्ली से प्रयागराज बस का किराया

बस सर्विस कंपनियां इस समय महाकुंभ के चलते आ रही भारी डिमांड को भुनाने में लगी हैं। बस सर्विस प्रोवाइडर्स ने आम दिनों की तुलना में किराया 3 से 4 गुना तक बढ़ा दिया है। दिल्ली से प्रयागराज के लिए स्लीपर सीट के 10,000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। हमने रेडबस पर चेक किया तो दिल्ली से प्रयागराज के लिए रविवार रात चलने वाली और सुबह प्रयागराज पहुंचाने वाली बसें स्लीपर सीट के 3500 रुपये तक किराया ले रही थीं। वहीं, सीटर का किराया 2000 रुपये तक वसूला जा रहा था। यह किराया खाली सीटों की संख्या के आधार पर काफी ऊपर-नीचे भी होता दिखा।

बस किराया

Image Source : FILE

बस किराया

करीब 12 घंटे लगता है समय

रविवार को दिल्ली से निकलने वाली और सोमवार सुबह प्रयागराज पहुंचाने वाली जिंगबस प्लस की भारत बेंज बस का स्लीपर का किराया रेड बस पर 3200 रुपये दिखा रहा था। वहीं, सिटिंग का किराया 2100 रुपये था। यह बस 12 घंटे 40 मिनट में दिल्ली से प्रयागराज पहुंचाती है। वहीं, जिंगबस प्लस की एसी सीटर बस का टिकट 1870 रुपये दिखाई दिया। उधर गोला बस सर्विस की भारत बेंज बस का किराया 3500 रुपये (स्लीपर) और 2000 रुपये (सिटिंग) था।

बस किराया

Image Source : FILE

बस किराया

प्रयागराज से दिल्ली के लिए बस का किराया भी है बहुत ज्यादा

जिंगबस मैक्स की वोल्वो मल्टी एक्सल बस का 17 फरवरी के लिए दिल्ली से प्रयागराज का किराया 6,440 रुपये दिखा रहा था। लक्ष्मी होलिडेज की भारत बेंज बस तो 18 फरवरी के लिए 9,629 रुपये (स्लीपर) और 6869 रुपये (सिटिंग) दिखा रही थी। प्रयागराज से वापसी के लिए भी बसों का किराया आसमान छूता दिखाई दिया। 17 फरवरी के लिए जिंगबस मैक्स का किराया 5656 रुपये दिखा रहा था।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content