VIDEO: ‘कुछ भी हो महाकुंभ जाना है’ बिहार के इस रेलवे स्टेशन की भीड़ देख सहम जाएंगे – India TV Hindi

VIDEO: ‘कुछ भी हो महाकुंभ जाना है’ बिहार के इस रेलवे स्टेशन की भीड़ देख सहम जाएंगे – India TV Hindi

[ad_1]

नवादा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़


नवादा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़

महाकुंभ में संगम में पवित्र स्नान के लिए लोग दूर दूराज से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है।  बिहार के नवादा रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की  भीड़ देखकर आप भी सिहर जाएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से प्लेटफार्म पर अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा कि ट्रेनो की संख्या कम रहने के कारण प्लेटफार्म पर यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा हो रही है। प्लेटफार्म पर कहीं पैर रखने की जगह नहीं दिख रही। फिर भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। शनिवार की देर रात नवादा रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ  जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

देखें वीडियो

नवादा से गया रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों की सभी बोगियां यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं। उसके बाबजूद भी ट्रेनो में सवार होने के लिए श्रद्धालु जद्दोजहद कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन की खिड़की से भी लोग बोगियों में जाते देखे गए। श्रद्धालुओं का कहना है कि कुछ भी हो महाकुंभ जाना है संगम में स्नान करना है। इसके लिए जितनी भी परेशानी उठानी पड़ेगी, उठा लेंगे। लेकिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में डुबकी लगाने जरूर जाएंगे।

देखें वीडियो

बता दें कि 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में अब बस 11 दिन शेष बचे हैं जिसके कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही श्रद्धालु सवार होने के लिए बोगियों में धक्का मुक्की करते देखे जा रहे हैं। ट्रेनों के गेट और खिड़कियों से कवायद ये रहती है कि किसी तरह ट्रेन में सवार हो जाएं।  

देखें वीडियो

यात्रियों ने कहा कि किउल गया रेलखंड पर चलने वाले अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे इधर की ट्रेनों में भारी भीड़ हो जा रही है। बताया जा रहा है कि 2-3  दिन से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मची हुई है। हर वक्त नवादा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं। 

(नवादा से शैलेष कुमार की रिपोर्ट)



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content