रायपुर में आज से लीजेंड्स-90 क्रिकेट…उर्वशी रौतेला पहुंची: सुरेश रैना और शिखर धवन के बीच पहला मुकाबला; 100 रुपए में मिलेगी टिकट – Chhattisgarh News

रायपुर में आज से लीजेंड्स-90 क्रिकेट…उर्वशी रौतेला पहुंची:  सुरेश रैना और शिखर धवन के बीच पहला मुकाबला; 100 रुपए में मिलेगी टिकट – Chhattisgarh News

[ad_1]

रायपुर में लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। एक्ट्रेस मॉडल उर्वशी रौतेला इस इवेंट में परफॉर्म करने रायपुर पहुंची हैं। गुरुवार की सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर रौतेला को स्पॉट किया गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में उर्वश

.

6 फरवरी से 17 फरवरी तक इसका आयोजन होगा। शाम 5 बजे क्रिकेट सीरीज की ओपनिंग सेरेमनी होगी। इस क्रिकेट आयोजन में देश और विदेश के रिटायर हो चुके खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के नाम से भी टीम बनाई गई है।

छत्तीसगढ़ टीम में सुरेश रैना जैसे स्टार प्लेयर हैं। इस पूरे आयोजन में इसी तरह अलग-अलग टीमों में क्रीस गेल, डेविड वार्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, मैथ्यु वेड, मोइन अली, दिनेश कार्तिक जैसे प्लेयर्स दिखेंगे। इसकी टिकट महज 100 रुपए से शुरू हो रही है।

सुरेश रैना छत्तीसगढ़ के लिए खेलेंगे।

सुरेश रैना छत्तीसगढ़ के लिए खेलेंगे।

आज इनके बीच मुकाबला

गुरुवार को सुरेश रैना वाली टीम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और शिखर धवन की टीम दिल्ली रॉयल्स के बीच मैच होगा। ये मैच 15 ओवर का होगा। पहला मैच शाम 5 से शाम सात बजे तक चलेगा। गुरुवार को सिर्फ एक ही मैच होगा इसके बाद 18 फरवरी तक हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। कुल 7 टीमें इस क्रिकेट आयोजन में हैं। इससे पहले ये सीरीज श्रीलंका में हुई थी। पहली बार भारत में ये आयोजन हो रहा है।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मैच।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मैच।

कैसे मिलेगी टिकट…क्या है नियम

इस क्रिकेट लीग के टिकट बुक माय शो पर ऑनलाइन अवेलेबल हैं। टिकट 100, 500, 750, 1000 रुपए हैं। स्टेडियम में लोग अपने साथ खाने की चीजें पानी की बोतल भी ले जा सकते हैं। गुटखा, नशीली चीजें, नुकीली चीज बैन रहेगी।

क्रिकेटर शिखर धवन भी पहुंचे रायपुर।

क्रिकेटर शिखर धवन भी पहुंचे रायपुर।

इन टीमों के बीच होंगे मैच-

जानिए कौन-कौन सी टीम में कौन-कौन खेलेंगे

  • छत्तीसगढ़ वारियर्स- सुरेश रैना (कप्तान), सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, विशाल कुशवाह, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कालिन डी ग्रैंडहोम।
  • दुबई जायंट्स- शाकिब अल हसन (कप्तान), थिसारा परेरा, केन्नार लुईस, केविन ओब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच. मसाकादजा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना।
  • हरियाणा ग्लेडिएटर्स- हरभजन सिंह (कप्तान), पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नेचिम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुणारत्ने, इशांक जग्गी, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा।
  • गुजरात सैम्प आर्मी- यूसुफ पठान (कप्तान), मोईन अली, ओबस पीनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल कारिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपाल हेमराज, शापूर जादरान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान।
  • बिग बॉयज- तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), मैट प्रायर, ईशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, हर्शल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण एरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, राबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया।
  • दिल्ली रॉयल्स- शिखर धवन (कप्तान), लेंडल सिमंस, दनुष्का गुनाथिलाका, एंजेलो परेरा, सहर्ड लुंबा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद एमरिट, रास टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना।
  • राजस्थान किंग्स- ड्वेन ब्रावो (कप्तान), अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज नदीम, फैज फजल, शादाब जकाती, जसकरण मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, समीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दौलत जादरान, मनप्रीत गोनी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content