हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की मौज, नायब सरकार ने 25% बढ़ाया शिक्षा भत्ता – India TV Hindi

हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की मौज, नायब सरकार ने 25% बढ़ाया शिक्षा भत्ता – India TV Hindi

[ad_1]

nayab singh saini

Image Source : PTI
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकारी कर्मचारियों को अब 25 प्रतिशत अधिक बाल शिक्षा भत्ता मिलेगा। बाल शिक्षा भत्ते में हर महीने 2812.5 रुपये तथा छात्रावास के लिए 8437.5 रुपये मासिक दिए जाएंगे। इसी तरह दिव्यांग बच्चों के लिए हर महीने 5625 रुपये का शिक्षा भत्ता और दिव्यांग महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए 3750 रुपये मिलेंगे। बढ़े बाल शिक्षा भत्ते का लाभ एक जनवरी 2024 से मिलेगा।

कितनी बढ़कर आएगी सैलरी?

पहले सरकारी कर्मचारियों को बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता 1125 रुपये मिला करते थे जिसमें अब इजाफा कर दिया गया है। अब नायब सिंह सैनी सरकार ने इसे बढ़ाकर 2812 रुपये कर दिया है। सरकार की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

कर्मचारियों ने जताई खुशी

घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। कर्मचारियों ने फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि महंगाई के दौर में ऐसे सरकारी फैसलों से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी और वे बच्चों की शिक्षा को बेहतर ढंग से करवा सकेंगे।

बाल शिक्षा भत्ते को लेकर स्पष्टीकरण जारी

कार्मिक विभाग ने बढ़े बाल शिक्षा भत्ते को लेकर स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों के मुताबिक संशोधित वेतन संरचना पर महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत की वृद्धि होने पर बाल शिक्षा भत्ते और छात्रावास सब्सिडी की सीमा स्वचालित रूप से 25 प्रतिशत बढ़ जाती है। सातवें वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत के पार हो चुका है। इसके बाद से ही विभिन्न विभागों द्वारा बाल शिक्षा भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा जा रहा था।

यह भी पढ़ें-

‘मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल’, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐसा क्यों कहा?

‘400 करोड़ रुपये बकाया’, हरियाणा के 600 प्राइवेट अस्पताल ‘आयुष्मान योजना’ के तहत नहीं करेंगे इलाज



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content