रोहित ICC टी-20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान: पंड्या, बुमराह और अर्शदीप को भी मिली जगह, पाकिस्तान के बाबर भी मौजूद

[ad_1]
दुबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।
ICC ने साल 2024 की टी-20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। शनिवार को जारी इस टीम में 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी टीम में शामिल हैं। भारत के अलावा किसी भी अन्य देश से एक से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।
टीम में पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और अफगानिस्तान के राशिद खान को भी शामिल किया गया है। एक दिन पहले ICC ने टेस्ट टीम ऑफ ईयर और वनडे टीम ऑफ ईयर का ऐलान किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हर साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तीनों फॉर्मेट की टीम जारी करता है।

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता था टी-20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। ब्रिजटाउन के मैदान पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। 76 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। जबकि टूर्नामेंट में 15 विकेट झटकने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।

विराट कोहली प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए थे।

जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने 15 विकेट लिए थे।
ICC टी-20 टीम ऑफ द ईयर
रोहित शर्मा (भारत, कप्तान), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), फिल साल्ट (इंग्लैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज, विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (भारत) सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), राशिद खान (अफगानिस्तान), वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका) और जसप्रीत बुमराह (भारत), अर्शदीप सिंह (भारत)।
(इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं।)
[ad_2]
Source link