इगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में: अमेरिका की नवारो को सीधे सेटों में हराया, 23 जनवरी को कीज से होगा मुकाबला

इगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में:  अमेरिका की नवारो को सीधे सेटों में हराया, 23 जनवरी को कीज से होगा मुकाबला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Australian Open 2025 Update; Iga Swiatek Vs Emma Navarro | Madison Keys

स्पोर्ट्स डेस्क37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इगा स्वियातेक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 6-1, 6-2 से जीता। - Dainik Bhaskar

इगा स्वियातेक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 6-1, 6-2 से जीता।

पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने अमेरिका की एम्मा नवारो पर आसान जीत के ऑस्ट्रेलियन ओपन के विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं अमेरिका की एक अन्य टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज भी टूर्नामेंट के विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए है। पहला सेमीफाइनल वर्ल्ड नंबर-1 आर्याना सबालेंका और स्पेन की पाउला बडोसा के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा स्वियातेक और कीज के बीच खेला जाएगा।

स्वियातेक ने नवारो पर आसान जीत दर्ज की स्वियातेक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नवारो पर आसान जीत दर्ज की। उन्होंने पहला सेट 6-1 और दूसरा 6-2 से जीता। सेमीफाइनल में स्वियातेक का मुकाबला 23 जनवरी यानी कल कीज से होगा।

स्वियातेक (बाएं) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नवारो को सीधे सेटों में हराया।

स्वियातेक (बाएं) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नवारो को सीधे सेटों में हराया।

कीज ने स्वितोलिना को हराया अमेरिका की मेडिसन कीज ने बुधवार को पिछड़ने के बाद वापसी की और जीत दर्ज की। कीज को यूक्रेन की 28वीं सीड एलिना स्वितोलिना के खिलाफ पहले सेट में 3-6 से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने कमबैक किया, दूसरा सेट 6-3 और तीसरा सेट 6-4 से जीत लिया।

जीत का जश्न मनाती अमेरिका की मेडिसन कीज।

जीत का जश्न मनाती अमेरिका की मेडिसन कीज।

नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। टेनिस के ओलिंपिक चैंपियन जोकोविच ने मेंस सिंगल्स में तीसरी सीड स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4 सेट तक चले मुकाबले में पिछड़ने के बाद हराया। मेलबर्न के रोड लेवर एरिना में दूसरी ओर जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी अपना क्वार्टर फाइनल जीत लिया।

जोकोविच के खिलाफ 21 साल के अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीता। जोकोविच ने वापसी की और दूसरा सेट 6-4 के अंतर से ही अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने अपना दबदबा कायम रखा और आखिरी 2 सेट 6-3, 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

ज्वेरेव ने दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की दूसरी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के टॉमी पॉल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीता। ज्वेरेव को शुरुआती 2 सेट जीतने में मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने 7-6, 7-6 के अंतर से दोनों सेट जीत लिए। पॉल ने वापसी की और तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया।

ज्वेरेव ने फिर कमबैक किया और चौथा सेट 6-1 के अंतर से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स इवेंट में बेस्ट ऑफ 5 होता है। सबसे पहले 3 सेट जीतने वाला प्लेयर विजेता होता है।

टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं, चारों हर साल खेले जाते हैं। जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से इसकी शुरुआत होती है। मई में फ्रेंच ओपन खेला जाता है, फिर जुलाई में इंग्लैंड के लंदन शहर में विंबलडन होता है। सितंबर में US ओपन होता है, यह साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम है। चारों की ऐतिहासिक मान्यताएं अलग-अलग हैं। विंबलडन सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है, इसकी शुरुआत 1877 में हुई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content