फिल्म गेम चेंजर में अपने रोल को लेकर बोलीं अंजलि: साउथ एक्ट्रेस ने कहा- पूरे करियर में पार्वती का किरदार सबसे चैलेंजिंग रहा

फिल्म गेम चेंजर में अपने रोल को लेकर बोलीं अंजलि:  साउथ एक्ट्रेस ने कहा- पूरे करियर में पार्वती का किरदार सबसे चैलेंजिंग रहा


16 मिनट पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ता

  • कॉपी लिंक

साउथ एक्ट्रेस अंजलि ने 10 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म गेम चेंजर में पार्वती की भूमिका निभाई है। अंजलि ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म गेम चेंजर की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने दैनिक भास्कर से बात की है। उन्होंने बताया कि 18 साल के करियर में फिल्म गेम चेंजर की पार्वती का रोल सबसे चैलेंजिंग रहा।

साउथ एक्ट्रेस अंजलि के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू करते हैं….

सवाल- इस संक्रांति पर आपकी दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। किस तरह खुशी बयां करेंगी?

जवाब- बहुत खुशी महसूस हो रही है। मुझे अभी अपनी दूसरी फिल्म की रिलीज के बारे में भी पता चला। संक्रांति किसी भी कलाकार के लिए एक बड़ा त्योहार है। मैंने इन दोनों फिल्मों में राम चरण और विशाल जैसे बड़े कलाकारों के साथ अभिनय किया है। दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मैं लोगों के फिल्म देखने का इंतजार कर रही हूं। ‘गेम चेंजर’ की कहानी जब मुझे सुनाई गई तो बताया गया कि मेरे किरदार का नाम पार्वती है। मेरी मां का नाम पार्वती देवी है। ‘गेम चेंजर’ मेरे करियर की खास फिल्म है और इसके लिए मैंने काफी मेहनत की है। मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण था और शूटिंग के कुछ दिनों के दौरान इसका मुझ पर बहुत असर पड़ा था। मेरे 18 साल के करियर में ‘गेम चेंजर’ की पार्वती मेरे लिए सबसे खास है।

सवाल- फिल्म को करते समय आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

जवाब- मैंने सोचा था कि मैं अपनी एक्टिंग के लिए अवॉर्ड हासिल करूंगी। अब मुझे खुशी है कि फिल्म देखने वाली ऑडियंस भी ऐसा ही मान रही है। आशा करती हूं कि सब बढ़िया हो। चुनौतियों की बात करें तो, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आमतौर पर हम ज्यादातर समय अपने वास्तविक अनुभवों के अनुसार कार्य करते हैं। पार्वती की बात करें तो इस किरदार के कई शेड्स हैं। पार्वती जिन चीजों से गुजरती है उनमें से कुछ का अनुभव मैंने अपने जीवन में नहीं किया। इसलिए, मुझे उन पर कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

फिल्म गेम चेंजर में रामचरण अपन्ना की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म गेम चेंजर में रामचरण अपन्ना की भूमिका में नजर आएंगे।

सवाल- फिल्म में अपन्ना के किरदार को लेकर काफी चर्चा है। उसके साथ आपके किरदार की जर्नी क्या होगी?

जवाब- मैं फिल्म में राम चरण के एक किरदार अप्पन्ना की पत्नी की भूमिका में हूं। उनके साथ मेरी बॉन्डिंग को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। इससे भी अधिक इन किरदारों के बारे में कई आश्चर्य हैं जो ट्रेलर में नहीं दिखाए गए हैं। उन्हें सिनेमाघरों में अनुभव किया जाना चाहिए लेकिन मैं कह सकती हूं कि अप्पन्ना और पार्वती के बीच का बंधन ही फिल्म का मूल होगा।

सवाल- राम चरण के साथ फिल्म में आपके सीन कैसे होंगे। स्क्रीन पर क्या केमिस्ट्री बनी है?

जवाब- राम चरण बेस्ट को-एक्टर हैं। मेरा मानना है कि अगर मेरा को-एक्टर सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह देता है तो मैं अपना बेस्ट दे पाऊंगी। राम बहुत शांत स्वभाव के हैं और दिल के बहुत अच्छे हैं। वह सेट पर लाइटमैन से लेकर निर्देशक तक सभी का सम्मान करते हैं।

सवाल- जब आपको राम चरण के साथ काम करने का ऑफर मिला तो आपको कैसा लगा?

जवाब- इस फिल्म में काम करने को लेकर मुझे काफी खुशी महसूस हुई। सबसे पहले, यह शंकर सर की फिल्म है। मुझे पहली बार राम चरण के साथ और एक बार फिर दिल राजू के प्रोडक्शन में काम करने का मौका मिला। हमने हमेशा अपनी जोड़ी को स्क्रीन पर अच्छा बनाने के बारे में सोचा। और हमें खुशी है कि हमारी जोड़ी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सवाल- तेलुगु एक्ट्रेसेस में आपको शंकर और राम चरण जैसी बड़ी हस्तियों के साथ काम करने का मौका मिला। क्या कहेंगी?

जवाब- मैं न केवल अपने लिए बल्कि सभी तेलुगु एक्ट्रेसेस के लिए बेहद गर्व और खुशी महसूस करती हूं। खुद पर विश्वास रखें और कड़ी मेहनत करते रहें। हमेशा एक मार्ग होता है जो आपको पार करा सकता है। मैं अपनी पसंद की स्क्रिप्ट पर विश्वास करती हूं। ‘गेम चेंजर’ भी मुझे स्क्रिप्ट सुनते ही पसंद आई और मैंने तुरंत इस पर हस्ताक्षर कर दिए।

सवाल- हर अभिनेता का एक ड्रीम रोल होता है। क्या ‘गेम चेंजर’ की पार्वती आपके लिए ऐसी ही एक भूमिका है?

जवाब- मैंने कभी ड्रीम रोल नहीं निभाए लेकिन अगर मैंने कभी कोई ड्रीम रोल निभाई होती तो मैं ‘गेम चेंजर’ में पार्वती जैसी भूमिका का सपना देखती।

सवाल- अरुगु मीदा गाना स्क्रीन पर कैसा होगा?

जवाब- यह अविश्वसनीय होगा। दर्शकों को गाना पसंद आएगा। इसके विजुअल भी ऑडियंस को काफी पसंद आएंगे।

सवाल- आपने पवन कल्याण और राम चरण के साथ काम किया है। चिरंजीवी के साथ कब फिल्म कर रही हैं?

जवाब- जब मैं चिरंजीवी से मिलूंगी तो उनसे पूछूंगी। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है।

सवाल- आपने और राम चरण ने अपनी उम्र से ज्यादा के किरदार निभाए?

जवाब- दरअसल, हम दोनों को अपने किरदार बेहद पसंद थे। चरण को अप्पन्ना का किरदार बहुत पसंद आया। हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल था और मुझे वह जगह देने का पूरा श्रेय चरण को जाता है। सिनेमाघरों में हमारी एक्टिंग देखकर आपको भी ऐसा ही महसूस होगा। लुक टेस्ट के तुरंत बाद मुझे लगा कि यह नया है। मैंने जो अधिकांश भूमिका की वे लड़की-नेक्स्ट-डोर भूमिका या बिना मेकअप वाली भूमिकाएं थीं। इस फिल्म के लिए मैं 90 के दशक की महिलाओं की तरह बिंदी लगाती हूं और हल्दी लगाती हूं।

सवाल- दिल राजू के प्रोडक्शन में एक बार फिर काम करना कैसा रहा?

जवाब- मुझे बहुत खुशी हो रही है। दिल राजू के प्रोडक्शन में काम करना बहुत अच्छा है। वह अच्छी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं उनकी फिल्मों में काम करके खुद को गौरवान्वित महसूस करती हूं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content