सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी: 78800 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी

सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी:  78800 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी

[ad_1]

मुंबई1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 26 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 78,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो, बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं IT शेयर्स में आज गिरावट है।

यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के IPO का आखिरी दिन यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का तीसरा और आखिरी दिन है। 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें

बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले 24 दिसंबर को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 67 अंक की गिरावट के साथ 78,472 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 25 अंक गिरा, ये 23,727 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 205 अंक की तेजी के साथ 55,023 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं क्रिसमस की छुट्टी के चलते 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content