6 पैरामीटर्स में समझिए सबसे मजबूत कौन: भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 टाइटल जीते; इंडिया मैच जीतने, रन बनाने, विकेट लेने में आगे

6 पैरामीटर्स में समझिए सबसे मजबूत कौन:  भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 टाइटल जीते; इंडिया मैच जीतने, रन बनाने, विकेट लेने में आगे

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय टीम ने 2002, 2013 में खिताब जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया 2006 और 2009 में चैंपियन बनी थी। - Dainik Bhaskar

भारतीय टीम ने 2002, 2013 में खिताब जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया 2006 और 2009 में चैंपियन बनी थी।

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है। टूर्नामेंट में भारत समेत दुनिया की टॉप-8 वनडे टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन इनमें सबसे मजबूत टीम कौन-सी है?

चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज पार्ट-1 में हम इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं। सबसे मजबूत टीम जानने के लिए हमने 6 पैरामीटर तय किए।

  • टाइटल
  • मैच विनिंग रेट
  • रन स्कोरिंग
  • विकेट टेकिंग
  • टॉप-5 में कितने बैटर्स
  • टॉप-5 में कितने बॉलर्स

सबसे मजबूत टीम की खोज में हमने जाना कि सबसे ज्यादा टाइटल किसने जीते हैं, मैच जीतने के मामले में सबसे आगे कौन है। किस टीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और किस टीम ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं, टूर्नामेंट के टॉप-5 बैटर्स और बॉलर्स में किस टीम के कितने खिलाड़ी शामिल हैं।

पैरामीटर-1: टाइटल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास 2–2 खिताब

चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे ज्यादा 2-2 टाइटल भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

  • भारतीय टीम ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर दूसरा टाइटल जीता था। इससे पहले, टीम 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी। तब रिजर्व डे होने के बावजूद मैच का नतीजा नहीं आ सका था।
  • ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 2006 और 2009 में लगातार 2 टाइटल जीते। ऑस्ट्रेलियन टीम 2006 में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन बनी। फिर 2009 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। दोनों बार शेन वॉटसन प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए थे।
  • पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने एक-एक बार टाइटल जीता है। वहीं, इंग्लिश टीम ने 2013 और 2004 में 2 फाइनल खेले, लेकिन चैंपियन नहीं बन सकी।

पैरामीटर-2: मैच विनिंग रेट

भारत ने 62%, इंग्लैंड ने 56% मैच जीते

सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम टॉप पर है। उसने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 29 मैच खेले और 18 में जीत हासिल की। भारत को 62% मैचों में जीत मिली। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने आधे से ज्यादा मुकाबले जीते हैं।

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आधे मैच ही जीत सकीं। पाकिस्तान और बांग्लादेश का विनिंग परसेंटेज 50 से कम रहा। जिम्बाब्वे ने सभी मुकाबले गंवाए हैं।

पैरामीटर-3: रन स्कोरिंग

भारत ने सबसे ज्यादा रन बनाए, इंग्लैंड नंबर-2 पर

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 4 टीमों ने 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, इनमें भारत टॉप पर है। टीम ने 5815 रन बनाए हैं। भारतीय प्लेयर्स ने 10 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। इंडियन बैटर्स ने 601 चौके और 64 छक्के लगाए।

भारतीय टीम के अलावा इंग्लैंड (5555 रन), श्रीलंका (5452 रन) और साउथ अफ्रीका (5175 रन) की टीमें 5 हजार से ज्यादा रन स्कोर कर सकी हैं। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

पैरामीटर-4: विकेट टेकिंग

भारत नंबर-1; श्रीलंका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर

भारत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी नंबर-1 है। जबकि श्रीलंका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम ने 195 विकेट झटके हैं। जबकि श्रीलंका के नाम 175 और न्यूजीलैंड के नाम 172 विकेट हैं।

विकेट टेकिंग एबिलिटी की बात करें तो भारतीय गेंदबाज टूर्नामेंट की हर 41वीं बॉल पर विकेट लेते हैं। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बॉलर्स हर 35वीं बॉल पर एक विकेट लेते हैं। श्रीलंकाई बॉलर्स को हर 39वीं बॉल पर विकेट मिलता है।

पैरामीटर-5: टॉप-5 में कितने बैटर्स

भारतीय से 2 बैटर्स, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी के टॉप-5 स्कोरर के रिकॉर्ड में 2 भारतीय और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। एक बल्लेबाज वेस्टइंडीज का है। इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का कोई बैटर शामिल नहीं है।

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। भारत के शिखर धवन 710 रन बनाकर तीसरे और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 665 रन बनाकर 5वें स्थान पर हैं।

पैरामीटर-6: टॉप-5 में कितने बॉलर्स

श्रीलंका के 2 गेंदबाज, इंडिया से कोई नहीं

टूर्नामेंट के टॉप–5 विकेट टेकर्स में कोई भी इंडियन बॉलर शामिल नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के काइल मिल्स ने लिए हैं। उनके नाम 15 मैचों में 28 विकेट हैं। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 25 और मुथैया मुरलीधन 24 विकेट लेकर दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

भारत सबसे मजबूत टीम, ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने, रन बनाने, विकेट लेने में पिछड़ा भारत चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे मजबूत टीम है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के बराबर 2 टाइटल जीते हैं, लेकिन मैच जीतने, स्कोरिंग रेट और विकेट टेकिंग एबिलिटी के मामले में भारतीय टीम कंगारुओं से आगे निकल गई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीते, सबसे ज्यादा रन बनाए और सबसे ज्यादा विकेट भी झटके।

इतना ही नहीं, टॉप-5 बैटर्स में भारत के 2 प्लेयर्स हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया का कोई बैटर नहीं है। वहीं, टॉप-5 विकेट टेकर्स में कोई इंडियन बॉलर नहीं है, इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली शामिल हैं।

———————————————————-

चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज पार्ट-2 में कल यानी मंगलवार को पढ़िए…

क्या 2029 के बाद नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। टूर्नामेंट का पिछला सीजन 2017 में इंग्लैंड में हुआ था, जबकि अगला सीजन 2029 में भारत में होगा। हालांकि, उसके बाद 50 ओवर का यह ICC टूर्नामेंट होगा या नहीं, यह साफ नहीं है। पूरी स्टोरी मंगलवार, 18 फरवरी को पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content