2 डिवीजन में बांटा जा सकता है टेस्ट क्रिकेट: भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आपस में खेलेंगे ज्यादा मैच, ICC लेगी अंतिम फैसला

2 डिवीजन में बांटा जा सकता है टेस्ट क्रिकेट:  भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आपस में खेलेंगे ज्यादा मैच, ICC लेगी अंतिम फैसला

[ad_1]

सिडनी17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
BGT की सफलता को देखते हुए ICC ने 2 टीयर सिस्टम लागू करने की तैयारी की है। एक दिन पहले समाप्त हुई BGT को 8 लाख से ज्यादा फैंस ने मैदान पर आकर देखा। - Dainik Bhaskar

BGT की सफलता को देखते हुए ICC ने 2 टीयर सिस्टम लागू करने की तैयारी की है। एक दिन पहले समाप्त हुई BGT को 8 लाख से ज्यादा फैंस ने मैदान पर आकर देखा।

ICC टेस्ट क्रिकेट को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। इससे भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें आपस में ज्यादा सीरीज खेल सकेंगी। 2 टीयर सिस्टम 2027 के बाद लागू हो सकता है। 2027 तक के शेड्यूल पहले से तय हैं।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार ICC के चेयरमैन जय शाह तीनों बोर्ड (BCCI, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ECB) के साथ मिलकर चाहते हैं कि ये तीनों बड़े देश ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलें। इससे इन टीमों के बीच हर तीन साल में 5-5 टेस्ट मैचों की दो सीरीज हो पाएंगी। अभी इनकी आपस में दो सीरीज 4 साल में होती हैं।

जय शाह जनवरी के आखिरी सप्ताह में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बैर्ड और इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड के चीफ रिचर्ड थॉम्पसन एक मीटिंग कर सकते हैं। अखबार ने दो सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस मीटिंग के एजेंडे में टेस्ट क्रिकेट में 2 टीयर स्ट्रक्चर का मुद्दा शामिल है।

2016 में आया था 2 टीयर सिस्टम कॉन्सेप्ट टेस्ट क्रिकेट में 2 टीयर सिस्टम का कॉन्सेप्ट 2016 में पेश किया गया था। हालांकि, इसे कई देशों के विरोध के कारण इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। विरोध करने वाले देशों का तर्क है कि इससे उनकी टीमों को टेस्ट मैच खेलने के मौके कम मिलेंगे। विरोध करने वाले देशों को भारत का सपोर्ट भी मिला था।

तब BCCI के तत्कालीन प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर ने कहा था-

QuoteImage

BCCI 2 टीयर टेस्ट सिस्टम के खिलाफ है, क्योंकि इससे छोटे देशों को नुकसान होगा। BCCI उनका ख्याल रखना चाहता है। उनके हितों की रक्षा करना जरूरी है। 2 टीयर सिस्टम में वे फंड और शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने के अवसर खो देंगे। हम ऐसा नहीं चाहते हैं। हम वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वोत्तम हितों में काम करना चाहते हैं और यही कारण है कि हमारी टीम सभी देशों के खिलाफ खेलती है।

QuoteImage

इसे अब क्यों लागू कर रहे हैं? पिछले 2 महीनों में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारी भीड़ देखने को मिली। फैंस के अलावा, ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग पर भी बड़ी संख्या में फैंस इस सीरीज से जुड़े। BGT ऑस्ट्रेलिया में अब तक की चौथी सर्वाधिक देखी गई सीरीज है। इस सीरीज के मुकाबले 8 लाख से ज्यादा फैंस ने मैदान पर आकर देखे हैं। ये आंकड़े क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म X पर जारी किए। सबसे बड़ी बात इस बार भारत भी इसके सपोर्ट में है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पोस्ट के जरिए सीरीज देखने आए फैंस की संख्या बताई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पोस्ट के जरिए सीरीज देखने आए फैंस की संख्या बताई।

एक्सपर्ट की राय…

2 टीयर सिस्टम को पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने सपोर्ट किया है। उन्होंने सिडनी टेस्ट की कमेंट्री के दौरान SEN से कहा था-

QuoteImage

यदि आप चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट जीवित रहे और जीवंत और समृद्ध हो, तो मुझे लगता है कि यही रास्ता है। शीर्ष टीमें एक-दूसरे के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा खेलें। इनमें वाकई में प्रतियोगिता होती है, जो आप चाहते हैं।

QuoteImage

BGT-2024 में मेलबर्न के खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड दर्शक संख्या दर्ज की गई।

BGT-2024 में मेलबर्न के खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड दर्शक संख्या दर्ज की गई।

बड़ी सीरीज का गैप कम करना चाहते हैं ब्रॉडकास्टर 8 साल के बाद बहुत कुछ बदल गया है। हर किसी को पैसा चाहिए। ऐसे में 2 टीयर सिस्टम को लागू किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टर चाहते हैं कि भारत और इग्लैंड के साथ ज्यादा मैच हो और जियोस्टार या डिज्नीस्टार भी चाहता है कि मार्की सीरीज का गैप कम हो। 2019 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है, लेकिन इसको ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है। इसकी पॉइंट्स टेबल सिस्टम भी खराब है, जिसका जोरदार विरोध इंग्लैंड की ओर से किया जा चुका है।

————————————–

टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 10 साल बाद सीरीज हार का सामना करना पड़ा। सीरीज 3-1 से होम टीम के नाम हो गई। कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दोनों सीरीज हार चुके हैं। उन्होंने पांचवें टेस्ट में भी खुद को रेस्ट दिया। टेस्ट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी कप्तानी जाना तय है। बुमराह-कोहली के ऑप्शन हैं। ​​​​​​​जानिए रोहित के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन? पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content