14 साल की आयरा जाधव ने 346 रन बनाए: अंडर-19 डोमेस्टिक के वनडे में तिहरा शतक बनाने वालीं पहली भारतीय; 42 चौके, 16 छक्के लगाए

14 साल की आयरा जाधव ने 346 रन बनाए:  अंडर-19 डोमेस्टिक के वनडे में तिहरा शतक बनाने वालीं पहली भारतीय; 42 चौके, 16 छक्के लगाए

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आयरा जाधव के तिहरे शतक की मदद से मुंबई ने 50 ओवर में 563 रन का स्कोर बनाया। - Dainik Bhaskar

आयरा जाधव के तिहरे शतक की मदद से मुंबई ने 50 ओवर में 563 रन का स्कोर बनाया।

मुंबई की आयरा जाधव ने रविवार को अंडर-19 विमेंस वनडे में 346 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है। वह अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वालीं भारत की पहली प्लेयर बनीं। विमेंस अंडर-19 वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की लिजेल ली के नाम है, जिन्होंने 2010 में 427 रन बनाए थे।

अलुर क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को आयरा की पारी के दम पर मुंबई ने मेघालय के खिलाफ 3 विकेट पर 563 रन बनाए। मेघालय विमेंस टीम जवाब में 19 रन ही बना सकी और मुंबई ने 544 रन के रिकॉर्ड अंतर से मुकाबला जीत लिया।

आयरा ने अपनी पारी में 42 चौके और 16 छक्के लगाए। उन्होंने 157 गेंदें खेलीं, जिनमें 58 गेंदों पर बाउंड्री आईं। बाउंड्री से ही उन्होंने 260 रन बना दिए, बाकी 86 रन उन्होंने दौड़कर बनाए। भारत के घरेलू विमेंस क्रिकेट के सभी वनडे टूर्नामेंट में यह किसी भी बैटर का हाईएस्ट स्कोर रहा। आयरा ने स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अंडर-19 घरेलू क्रिकेट में ही दोहरा शतक लगाया था।

आयरा ने 2 सेंचुरी पार्टनरशिप की आयरा ने मुंबई के लिए ओपनिंग की और कप्तान हर्ले गाला के साथ 274 रन की पार्टनरशिप की। गाला 79 बॉल पर 116 रन बनाकर आउट हुईं। जाधव ने इस पार्टनरशिप में 149 रन बनाए। उन्होंने फिर दीक्षा पंवार के साथ दूसरे विकेट के लिए 186 रन जोड़े। इस दौरान मेघालय की 3 गेंदबाजों ने अपने स्पेल में 100 से ज्यादा रन खर्च किए।

आयरा जाधव ने 42 चौके और 16 छक्के लगाए।

आयरा जाधव ने 42 चौके और 16 छक्के लगाए।

WPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं आयरा आयरा ने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मिनी ऑक्शन के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिला। कुछ दिनों बाद उन्हें विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किया गया। टूर्नामेंट इसी साल 18 जनवरी से मलेशिया में खेला जाएगा, इंडिया विमेंस टीम वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है।

सचिन जहां पढ़ें, उसी स्कूल में पढ़ती हैं आयरा 14 साल की आयरा शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। इसी स्कूल में सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अजित अगरकर भी पढ़े हैं। आयरा ने 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

आयरा जाधव ने अंडर-19 घरेलू क्रिकेट में किसी भारतीय प्लेयर के रूप में हाईएस्ट स्कोर बनाया।

आयरा जाधव ने अंडर-19 घरेलू क्रिकेट में किसी भारतीय प्लेयर के रूप में हाईएस्ट स्कोर बनाया।

जेमिमा को मानती हैं आइडल ओपनिंग डोर को दिए इंटरव्यू में आयरा ने कहा, ‘जेमिमा रोड्रिग्ज मेरी आइडल हैं। मुझे फील्ड पर उनकी एनर्जी पसंद है, वह जिस तरह से अपनी टीम मेंबर्स के साथ व्यवहार रखती हैं, मुझे वह पसंद है। मैंने कुछ साल पहले लड़कों के साथ मैच में 163 रन बनाए थे, तब से मुझे बैटिंग करने के लिए कॉन्फिडेंस आया।’

——————————-

विमेंस क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया

भारतीय विमेंस ने राजकोट में 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया। आयरिश टीम ने 238/7 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 34.2 ओवर में 241 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। प्रतिका रावल ने करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। तेजल हसनबीस ने नाबाद 53 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content